22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भगवान राम से ही जुड़ी हैं अयोध्या के विकास की कड़ियाँ,बिना विवाद के हल के विकास संभव नही

ते कई दशकों से अयोध्या में चुनाव में जब राम मंदिर का मुद्दा ही चर्चा का केंद्र रहा ,तो क्या साल 2019 के चुनाव में भी राम मंदिर मुद्दे पर ही चुनाव होगा

4 min read
Google source verification
Ayodhya can not be developed before Ram temple dispute ends

भगवान राम से ही जुड़ी हैं अयोध्या के विकास की कड़ियाँ,बिना विवाद के हल के विकास संभव नही

अनूप कुमार
अयोध्या : देशभर में चल रहे लोकसभा चुनावों में हर राज्य में हर जिले की अपनी अपनी समस्याएं हैं और अपने अपने चुनावी मुद्दे | लेकिन देश की सियासत में बेहद अहम किरदार निभाने वाले राज्य उत्तर प्रदेश की फैजाबाद संसदीय सीट पर बीते कई दशकों से सिर्फ एक ही मुद्दा चुनाव में चर्चा का केंद्र होता है और वह है अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मुद्दा | वर्तमान में केंद्र और प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी जब विपक्ष में रही तब तो इस मुद्दे को लेकर खूब हंगामा किया और सड़क से लेकर संसद तक आंदोलन किया | लेकिन सत्ता में आने के बाद एनडीए गठबंधन ने भी इस मुद्दे पर कोर्ट के फैसले को ही एकमात्र विकल्प बता कर फैसला आने का इंतजार करने की बात कही है | अब ऐसे में सवाल यही खड़ा हो गया है बीते कई दशकों से अयोध्या में चुनाव में जब राम मंदिर का मुद्दा ही चर्चा का केंद्र रहा ,तो क्या साल 2019 के चुनाव में भी राम मंदिर मुद्दे पर ही चुनाव होगा य अयोध्या के आम लोग अब बिजली ,पानी ,सड़क, रोजगार ,शिक्षा, चिकित्सा और सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर गौर करेंगे और जाति धर्म और मंदिर मस्जिद की जगह विकास के मुद्दे पर वोट देंगे | यह जानने के लिए हमने अयोध्या के आम लोगों से बात की और उनके मन को टटोलने की कोशिश की |

बोले अयोध्या के लोग खत्म हो मंदिर मस्जिद विवाद,अयोध्या में बढेगा पर्यटन तो बढ़ेंगे रोजगार के साधन

पेशे से कारोबारी सुफल चंद्र मौर्य का कहना है कि अयोध्या की जनता की जीविका का सबसे बड़ा साधन यहां पर होने वाला तीर्थाटन और वर्ष भर में होने वाले धार्मिक आयोजन और मेले हैं | भगवान राम अयोध्या के प्राण है अगर उनका मंदिर बन जाएगा तो अयोध्या का विकास अपने आप हो जाएगा ,इसलिए भगवान राम के मंदिर को अयोध्या के विकास से अलग करके नहीं देखा जा सकता | अगर यहां पर्यटन बढ़ेगा तो इस क्षेत्र का विकास होगा | यहां रोजगार के साधन बढ़ेंगे और यह सब तब संभव है | जब अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होगा | वही पेशे से टेलर का काम करने वाले मोहम्मद जब्बी का कहना है कि मंदिर मस्जिद तो राजनीति करने वाले लोगों का मुद्दा है | हमें तो अपने रोजगार से मतलब है जिससे हम अपने परिवार का पेट चलाते हैं | बीते कुछ वर्षों से अयोध्या में परिवर्तन दिखाई दिया है सड़के दुरुस्त है पेयजल की व्यवस्था हुई है बिजली की आपूर्ति और बेहतर हुई है इसलिए मन में संतोष है कि जो सरकार काम कर रही है और जनता के हित में है | रही बात मंदिर मस्जिद की तो उसका फैसला कोर्ट को ही करने दिया जाए | कपड़े के कारोबारी सरदार मंजीत सिंह का कहना है अयोध्या का विकास बीते कुछ वर्षों में हुआ है | लेकिन सबसे बड़ा मुद्दा यहां की आम जनता की सबसे बड़ी परेशानी यह है कि यहां पर सुरक्षा का हवाला देकर आम जनता को और व्यापारियों को बहुत प्रताड़ित किया जाता है | राम जन्म भूमि विवादित परिसर की सुरक्षा के नाम पर आधी अयोध्या को बैरियर लगाकर बंद कर दिया गया है | जब तक चारों तरफ सुरक्षा से जुड़ी पाबंदियां है तब तक विकास की बात कैसे की जा सकती है | इसलिए जरूरी है कि पहले इस विवाद का हल हो सुरक्षा की जंजीरों से अयोध्या आजाद हो तब अयोध्या के विकास की बात समझ में आती है |

जनता ने कहा बिजली ,पानी ,सड़क, रोजगार ,शिक्षा, चिकित्सा और सुरक्षा जैसे मुद्दों पर देंगे वोट

राम जन्म भूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का कहना है कि अयोध्या की पहचान भगवान श्री राम की जन्म भूमि के रूप में है | जब तक जन्म भूमि का विवाद हल नहीं होगा तब तक अयोध्या एक विवाद के रूप में ही पूरी दुनिया में जानी जाएगी | सुप्रीम कोर्ट को तत्काल इस मसले पर अपना फैसला सुनाना चाहिए जिससे इस विवाद का हल हो | जिस दिन यह विवाद हल हो जाएगा उस दिन अयोध्या का विकास अपने आप हो जाएगा | पेशे से चिकित्सक जय शंकर दुबे दावे के साथ कहते हैं कि अयोध्या के विकास के लिए जितनी वर्तमान सरकार संजीदा है उतनी कोई अन्य सरकार नहीं रही | राम मंदिर का मुद्दा जबरदस्ती हल नहीं किया जा सकता इसका निवारण कोर्ट के फैसले से ही है | लेकिन इस से हटकर अयोध्या के विकास के लिए जो योजनाएं घोषित की गई हैं उन्हें और बेहतर तरीके से कार्यान्वित करने की जरूरत है | अयोध्या में एक अच्छे बस स्टेशन की जरूरत है अस्पताल को और उच्चीकृत करने की जरूरत है | विकास की रोशनी अयोध्या की सकरी गलियों में पहुंचे इसके लिए कार्यदाई संस्थाओं और अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी को निष्ठा से निभाने की जरूरत है |

बाबरी मस्जिद मामले के मुद्दई इकबाल अंसारी ने कहा कि मंदिर मस्जिद मुद्दे को लेकर अयोध्या के आम लोगों में कोई आपसी तनाव नहीं है | सभी मिल जुल कर रहते हैं मंदिर मस्जिद मुद्दे की राजनीति तो राजनीतिक दल के लोग करते हैं | अयोध्या की जनता को उस नेता को अपना प्रतिनिधि बनाना चाहिए जो बिजली पानी सड़क चिकित्सा स्वास्थ्य सुरक्षा जैसे मुद्दों को लेकर काम करे ना कि मंदिर या मस्जिद बनाने की बात कहें | हमारा वोट उसी को है जो समाज के सबसे निचले स्तर से लेकर सबसे ऊंचा तक सबको साथ लेकर चलने की बात करें | आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और स्थानीय नागरिक सभाजीत सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार को सीधे कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि जिस पार्टी ने बीते 4 दशक से सिर्फ राम मंदिर के नाम पर आम जनता को ठगा वही पार्टी आज भी उसी मुद्दे पर वोट मांग रही है जबकि केनरा और प्रदेश में उसी की सरकार है | बीजेपी सरकार ने भगवान राम और अयोध्या को सिर्फ धोखा दिया है |

अयोध्या के विकास से जुड़ी केंद्र सरकार की बड़ी योजनाएं

रामायण सर्किट योजन के अंतर्गत 133 करोड़ से पर्यटन विकास,जिसमे अयोध्या के मंदिरों,घाट पार्कों के सौन्दर्यीकरण योजना
अयोध्या रेलवे स्टेशन को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा 120 करोड़ का बजट मिला निर्माण कार्य जारी
अमृत योजना के अंतर्गत 40 करोड़ की लागत से अयोध्या नगर में हर घर में निशुल्क वाटर कनेक्शन सीवर कनेक्शन योजना लागू हुई
नमामि गंगे योजना से अयोध्या को भी जोड़ा गया और सरयू को पवित्र बनाने के लिए नालों को बंद कर बंधे बनाने का कार्य जारी है
प्रचीन 84 कोसी परिक्रमा के महत्व को देखते हुए इस लंबे परिपथ पर परिक्रमा मार्ग निर्माण की योजना
अयोध्या से काशी तक फोरलेन सड़क योजना वाया अम्बेडकर नगर होकर इसके लिए बजट पास
अयोध्या एयरपोर्ट के विकास और घरेलू उड़ानों को शुरू करने के लिए बजट पास निर्माण शुरू
अयोध्या से जनकपुर तक सड़क मार्ग योजना
राम की पैड़ी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए 40 करोड़ की योजना पर कार्य जारी
भूमिगत विद्युतीकरण के जरिये अयोध्या को खम्भा मुक्त बनाया गया है
अयोध्या से कोरिया के सम्बन्धों को और मज़बूत करने और विदेशी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 24 करोड़ की योजना से कोरियाई महारानी हौ का स्मारक बनानें की योजना