20 हजार करोड़ की अयोध्या. राम मंदिर का निर्माण With Mahendra Pratap Singh Episode- 46
राम मंदिर निर्माण के साथ पूरी अयोध्या की काया पलटने वाली है। अगले 30 वर्षों में अयोध्या पूरी दुनिया में सबसे हाईटेक सिटी होगी जाएगी। इसके लिए 20 हजार करोड़ रुपए की कई परियोजनाओं पर काम होना है। इसके अतिरिक्त 1100 एकड़ की नव्य अयोध्या दुनिया की पहली वैदिक सिटी होगी। अयोध्या के विजन डॉक्यूमेंटस में आखिर क्या-क्या है? यह जानने के लिए देखते रहें राममंदिर का निर्माण...