1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ayodhya Gang Rape Case: सीएम योगी ने पीड़िता के घर भेजी पांच लाख की आर्थिक सहायता राशि, चेक लेकर पहुंचे बीजेपी विधायक

अयोध्या रेप केस के मुख्य आरोपी सपा नेता मोइद खान की बेकरी को बुलडोजर से ढहा दिया गया। इसके बाद अयोध्या डीएम, एसएसपी और भाजपा विधायक अमित सिंह चौहान पीड़िता के घर पहुंचे और परिजनों को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी।

less than 1 minute read
Google source verification
Ayodhya DM and SSP BJP MLA Amit Singh Chauhan meet family of victim and provided financial rupees 5 lakh check

Ayodhya Gang Rape Case: अयोध्या के भदरसा में हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन मोड़ में हैं। शनिवार दोपहर इस मामले के मुख्य आरोपी मोइद खान के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला। शाम होते- होते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से पीड़िता को पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई।

स्थानीय विधायक अमित सिंह चौहान ने पीड़िता के घर पहुंच कर परिजनों को पांच लाख रुपए का चेक सौंपा। इस दौरान जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह और एसएसपी राजकरन नैय्यर भी मौजूद रहे।

सीएम योगी ने पीड़ित की मां से की थी मुलाकात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को पीड़िता के परिजनों से अपने सरकारी आवास पर मुलाकात की और आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने का उनको भरोसा दिया। उसके बाद प्रशासन एक्शन मोड़ में आ गया और आरोपी के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। स्थानीय विधायक अमित सिंह ने बताया है कि मुख्यमंत्री ने कहा था अगर किसी भी चीज की जरूरत होगी तो तुरंत पूरा किया जाएगा।

वहीं, विधायक ने जब पीड़ित बच्ची के माता से पूछा कि आप कार्रवाई से संतुष्ट हैं तो उन्होंने कहा हां सरकार बिल्कुल ठीक कार्रवाई कर रही है। विधायक ने बताया कि प्रदेश की योगी सरकार पीड़ित परिवार के साथ हमेशा खड़ी रहेगी।