
माता सीता की कुलदेवी माँ गौरी, जहां दर्शन मात्र से पूरी होती है मनोकामना
अयोध्या। राम नगरी अयोध्या में नवरात्र के पहले दिन बड़ी संख्या में देवी मंदिरों पर दर्शन पूजन के लिए बड़ी संख्या में भक्तों का ताता लगा है। अयोध्या में स्थित शक्ति पीठ माता सीता की कुलदेवी छोटी देवकाली मंदिर है। जहां दर्शन मात्र से सभी मनोकामनाएं सिद्ध होती है।
माता सीता की कुलदेवी का मंदिर है छोटी देवकाली
भगवान श्री राम की जन्म स्थली से 1 किलो मीटर दूर स्थित भगवान छोटी देवकाली मंदिर में सर्वमंगला पार्वती माता गौरी के रूप में विराजती हैं. जहां श्री देवकाली मंदिर में माता सीता की कुल देवी के रूप में इस शक्ति पीठ पर भक्त विशेष आस्था और श्रद्धा के साथ पूजा करते है. ऐसी मान्यता है कि मां सीता जब जनकपुरी से अपने ससुराल अयोध्या के लिए चलीं थी तो अपने कुल देवी माता पार्वती की प्रतिमा साथ ले आयीं. महाराज दशरथ जी ने अयोध्या स्थित सप्तसागर के ईशानकोण पर श्री पार्वती जी का मंदिर बनवा दिया था जहां माता सीता तथा राजकुल की अन्य रानियाँ पूजन हेतु जाया करती थीं. आज यह रामायण कालीन मंदिर अपनी भव्यता और श्रेष्ठता के चलते भारत का प्रमुख देवस्थल बन चुका था।
कोविड-19 प्रोटोकॉल के बीच हो रहा दर्शन
माता छोटी देवकाली मंदिर के व्यवस्थापक राजेंद्र सिंह ने बताया कि आज नवरात्रि प्रारम्भ पर कोविड-19 काल को देखते हुए व्यवस्था बनाया गया है भक्तों के दर्शन के बाद मंदिर से बाहर जाने तक की व्यवस्था बनाई गई है मंदिर की प्रतिमा को रोक दिया गया है जिससे भीड़ अधिक एकत्रित ना होते वही बताया कि देर शाम 1051 बत्ती मां आरती का आयोजन भी नवरात्र के 9 दिन तक चलेगा।
Published on:
07 Oct 2021 10:32 am
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
