28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2 करोड़ के झूले पर विराजेंगे भगवान राम, हीरे-पन्ने जड़ित मुकुट भी पहनेंगे

Ayodhya: झूलन उत्सव के दौरान भगवान राम 2 करोड़ के झूले में झूला झूलेंगे। इस दौरान वह हीरे-पन्ने से बने मुकुट को भी धारण करेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
ayodhya

ayodhya

Ayodhya:रामनगरी अयोध्या में झूलन उत्सव मनाया जा रहा है। यह उत्सव 19 अगस्त तक चलेगा। इस उत्सव के लिए वृंदावन के 10 कलाकारों ने सोने-चांदी का झूला तैयार किया है, जिसकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपए हैं। इस झूले में 140 किलो चांदी और 700 ग्राम सोने का इस्तेमाल किया गया है। आज रामलला सदन में श्रीराम समेत चारों भाई इस झूले पर विराजमान होंगे।

इतना ही नहीं, इस उत्सव के लिए गुजरात में तैयार हुआ एक मुकुट भी अयोध्या लाया गया है, जिसका डिजाइन दक्षिण भारत परंपरा पर आधारित है। यह मुकुट चांदी का बना हुआ है और इस पर सोने की परत है। मुकुट को माणिक, पन्ना और हीरे से सजाया गया है।

राम मंदिर से 150 मीटर दूर है राम सदन

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रामलाल सदन के महंत जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी राघवाचार्य ने बताया कि त्रेता काल में राम सदन में ही भगवान राम सहित चारों भैया को अनेक प्रकार के संस्कार दिए गए थे। मान्यता है कि यहीं पर श्री राम सहित चारों भाइयों का नामकरण हुआ। यह मंदिर 300 साल पुराना है, जिसे समय की मांग के साथ भव्य स्वरूप दिया गया। यह मंदिर रामलला दर्शन मार्ग मोहल्ला रामकोट में राम मंदिर से सिर्फ 150 मीटर दूर स्थित है।

यह भी पढ़ें: एक्टर राजपाल यादव के पुश्तैनी घर पर प्रशासन का ताला, फिल्म ‘अता पता लापता’ के चलते सीज हुआ मकान

झूले पर बैठेंगे भगवान श्रीराम, उनके 3 भाई और माता जानकी 

उन्होंने बताया कि सोने-चांदी से बने इस झूले पर भगवान श्रीराम, उनके 3 भाई के साथ माता जानकी विराजमान होंगी। अयोध्या के संत इस झूले को झुलाएंगे और इसके बाद यहां भजन-गायन का कार्यक्रम होगा। पूजन के दौरान भगवान को विशेष तरह की मालाएं पहनाई जाती है।