20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटा बना हैवान, मां-बाप को फावड़े से काट डाला

देर से घर आने के कारण करवा चौथ व्रत पूरा कर लेने से गुस्साए पति ने पहले अपनी पत्नी की पिटाई की, उसके उपरांत देर रात्रि अपने माता-पिता को फावड़े से कटकर मौत के घाट उतार दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
murder_ayodhya.jpg

दोहरे हत्याकांड मामले की जांच करती पुलिस।

Ayodhya Murder: अयोध्या जिले की मिल्कीपुर तहसील के थाना इनायतनगर अन्तर्गत पुलिस चौकी हैरिग्टनगंज के सागर पट्टी गांव निवासी कलयुगी पुत्र बालेन्द्र ने पारिवारिक मर्यादाओं का गला घोटकर फावड़े से अपने मां बाप की काटकर हत्या कर दी। रात में वह शराब पीकर आया था। देर से घर पहुंचने के कारण उसकी पत्नी ने पहले ही करवा चौथ का व्रत पूरा कर लिया। जिससे आक्रोशित होकर बालेन्द्र अपनी पत्नी को पीटने लगा, जिसका उसके मां-बाप ने विरोध किया। गुस्से में लाल बालेंद्र माता-पिता को मारने की धमकी देकर कहीं चला गया। रात लगभग 11 बजे जब लौटा तो पड़ोसी के द्वार पर रखे फावड़े से बिस्तर पर लेटे अपने पिता राज मणि उर्फ मनी तिवारी उम्र लगभग 62 वर्ष पर हमला कर दिया।

जब मां ने गुहार लगाई तो मां को भी काट डाला। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बालेन्द्र के छोटे भाई प्रवेश की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।अभी आरोपी फरार बताया जा रहा है। पुलिस उसे तलाशने में जुट गई है।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग