Ayodhya News: अयोध्या में घूसखोरी लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने दौड़कर गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि रिश्वत लेने के बाद जैसे ही एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को पकड़ने का प्रयास किया लेखपाल रिश्वत के पैसे लेकर दौड़ लगा दी। लेकिन वह टीम के बिछाए जाल से बच नहीं सका।
Ayodhya News: अयोध्या के मिल्कीपुर तहसील में एंटी करप्शन टीम ने घूसखोरी लेखपाल को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। जिससे मिल्कीपुर तहसील में हड़कंप मच गया। पैसा लेकर लेखपाल ने भागने का प्रयास किया। लेकिन एंटी करप्शन टीम ने दौड़ा कर पकड़ लिया। लेखपाल की भगाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लेखपाल के पास कई ग्राम पंचायत का चार्ज था।
Ayodhya News: अयोध्या जिले के मिल्कीपुर तहसील में तैनात लेखपाल वेद प्रकाश वर्मा को एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते रंग के हाथों गिरफ्तार कर लिया है। लेखपाल ने भागने का प्रयास किया। लेकिन वह बच नहीं पाया। लेखपाल के पास कंदईकला, कीन्हूपुर समेत कई ग्राम पंचायतों का चार्ज था। प्रकरण में मुकुंदहा गांव के मजरे बोड़ेपुर गांव के रहने वाले किसान राम उजागिर ने एंटी करप्शन टीम में शिकायत दर्ज कराई।
शिकायतकर्ता का आरोप था कि लेखपाल वेद प्रकाश वर्मा उनकी प्रॉपर्टी की वरासत करने के लिए 10 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। पैसे देने में असमर्थता जताने पर लेखपाल वरासत नहीं कर रहा था। पीड़ित की शिकायत के आधार पर एंटी करप्शन टीम के निरीक्षक अनिल सिंह, प्रमोद शुक्ला व सुनील कुमार ने जाल बिछाते हुए किसान को मंगलवार को लेखपाल को पैसा देने के लिए कहा। जब लेखपाल तहसील परिसर में स्थित लेखपाल संघ भवन के गेट के पास शाम चार बजे पहुंचा। रिश्वत की रकम ली। तुरंत ही एंटी करप्शन की टीम ने उसे पकड़ लिया।
रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद लेखपाल ने भागने की कोशिश की, लेकिन टीम ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। इसके बाद टीम लेखपाल को अपने वाहन में बैठाकर अयोध्या की ओर रवाना हो गई। लेखपाल की पकड़े जाने के बाद तहसील परिसर में मौजूद अधिवक्ता फरियादी में से किसी ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
एंटी करप्शन टीम के निरीक्षक प्रमोद शुक्ला ने बताया कि आरोपी लेखपाल को रंगे हाथ गिरफ्तार करने के बाद उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।