23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Shravasti News: श्रावस्ती में अवैध रूप से संचालित अब तक 14 मदरसों को किया गया सील

Shravasti News: श्रावस्ती जिले में अवैध रूप से संचालित मदरसों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। अभियान के दूसरे दिन अब तक 14 मदरसों को सील किया जा चुका है।

2 min read
Google source verification
Shravasti News

श्रावस्ती में सील किया गया मदरसा

Shravasti News: श्रावस्ती जिले के जमुनहा तहसील क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर संचालित अवैध मदरसों पर कार्रवाई जारी है। प्रशासनिक टीम ने दो दिनों के भीतर अभियान चलाकर अब तक 14 मदरसों को सील कर दिया है। जिससे अवैध मदरसा संचालकों में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने इन मदरसों पर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Shravasti News: डीएम अजय कुमार द्विवेदी के निर्देश पर अवैध मदरसों की जांच के लिए अभियान चलाया गया है। अब तक 14 मदरसों को सील किया जा चुका है।
अवैध रूप से संचालित मदरसों के खिलाफ खिलाफ अभियान जारी है। ऐसे में कई और मदरसों पर कार्रवाई हो सकती है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी देवेंद्र राम के अनुसार जिले में 297 मदरसे संचालित हैं। इनमें से 105 मदरसों की मान्यता है। जबकि 192 की मान्यता नहीं है। डीएम अजय कुमार द्विवेदी के निर्देश पर नेपाल सीमा क्षेत्र की 15 किमी की परिधि में भारतीय क्षेत्र में संचालित मदरसों की जांच कर उन्हें सील किया जा रहा है। एसडीएम के नेतृत्व में गठित टीम ने शनिवार को 10 मदरसों को सील किया था। इनमें से कई मदरसे या तो किराए के भवनों में संचालित मिले या फिर उनका निर्माण अधूरा होने के साथ उनकी मान्यता नहीं थी।

यह भी पढ़ें:Bahraich: मदरसा के शिक्षा व्यवस्था की जांच करने पहुंचे अधिकारी दंग रह गए, संचालक को नोटिस हो सकती बड़ी कार्रवाई

नेपाल से सटे क्षेत्र में अवैध मदरसों की जांच जारी

रविवार को एसडीएम संजय राय व जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी और बीईओ सतीश कुमार व थानाध्यक्ष मल्हीपुर आशीष कुमार ने नेपाल सीमा से सटे जमुनहा क्षेत्र स्थित ग्राम फतेहपुर बनगई में संचालित तीन और जमुनहा भवनियापुर में एक मदरसे को सील कर दिया। एसडीएम ने बताया कि बनगई बाजार स्थित मदरसा इस्लामिया अनवारूल उलूम, मदरसा अलमाहदुल इस्लामिया अनवारूल उलूम व मदरसा अरबिया मसूदिया दारुल उलूम गड़रियनपुरवा, मदरसा इस्लामिया मिसबाहउल उलूम जमुनहा बाजार पर छापा मारा था। यहां अस्थायी कागजात के सहारे मदरसे संचालित हो रहे थे। इनमें कमियां मिलने के कारण सील किया गया है।


बड़ी खबरें

View All

श्रावस्ती

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग