
Ayodhya : आप सोंच भी नही सकते कार में ऐसे भी छुपाकर ले जाई जा सकती है शराब
अयोध्या : तमाम प्रतिबंधों के बावजूद भी बिहार में अवैध शराब कि खरीद फरोख्त पर रोक नहीं लग पा रही है | ताज़ा मामले में अयोध्या पुलिस ने एक बार फिर बिहार जा रही शराब पकड़ी है | हरियाणा की शराब की बड़ी खेप अयोध्या के रास्ते एनएच 28 के जरिये बिहार जा रही थी लेकिन थाना रौनाही के मगलसी गांव के पास मुखबिर की सूचना पर पुलिस व आबकारी विभाग के लोगों ने एक संदिग्ध कार की जब तलाशी ली तो सभी भौचक्के रह गए।शराब तस्करी का नायाब तरीका देखकर सभी ने दांतो तले उंगली भी दबाई। कार की सीट व कार के चारों गेट में स्थान बनाकर शराब की बोतलें भरी गई थी। पुलिस ने ऑफिसर चॉइस व मैकडॉवेल की 240 सीसी रम की बरामद की है। 115 लीटर शराब लगभग 4 लाख रुपये की आंकी जा रही है। दिलचस्प बात ये है की तस्करों ने जाली नम्बर प्लेट का भी सहारा लिया है जिस से पुलिस को गुमराह कर सकें |
पुलिस को गुमराह करने के लिए अपनाया नायाब तरीका
ख़ास बात ये है की ये शराब इतने ख़ास तरीके से छुपाकर राखी गयी थी कि इसे पकड़ पाना बेहद मुश्किल था | ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब हरियाणा से बिहार शराब ले जाई जा रही हो और अयोध्या में ना पकड़ गई हो इससे पहले भी कई बार अयोध्या पुलिस में ड्राई एरिया बिहार में सप्लाई की जा रही अवैध शराब को पकड़ा है। पुलिस ने कार में मौजूद एक शराब तस्कर सतीश कुमार निवासी झज्जर हरियाणा को गिरफ्तार भी किया है। दरअसल बिहार ड्राई एरिया है जहां पर शराब नहीं बिकती लेकिन शराब की खपत ज्यादा होती है।लिहाजा बिहार में हरियाणा की शराब की अवैध सप्लाई की जाती है।अयोध्या की रौनाही पुलिस व आबकारी विभाग को सूचना मिली कि मारुति सुजुकी रिट्ज नंबर यूपी 32 6792 लखनऊ की तरफ से बिहार की तरफ जा रही है तभी चेकिंग के दौरान कार में शराब की भारी मात्रा में शराब की बोतलें बरामद हुई। पकडे गए भियुक्त व माल को थाना पर लाकर उ0नि0 नागेन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा मु0अ0सं0 04/19 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम व 419,420,467,468 भा.द.वि. पंजीकृत कराया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है |
अपराध का तरीका और बरामद माल
मारूति सुजुकी RITZ कार के पिछली सीट में बैठने व पीठ लगाने वाले तथा दोनो गेट में जगह बनाकर अवैध अन्तर्राज्यीय अंग्रेजी शराब लाद कर ले जाना व विभिन्न राज्यों के नम्बर प्लेट बदल –बदल कर वाहन चलाना
गिरफ्तार अभियुक्त
(1) सतीश कुमार पुत्र स्व0 दयानन्द निवासी लड़ायन थाना साल्हावास जनपद झज्जर (हरियाणा )
बरामदगी – कुल 240 शीशी में कुल 115.5 ली0 शराब
1. 375 ML प्रतिबन्धित आफीसर्स Choice blue अर्न्तराज्यीय शराब की कुल 180 शीशी (कुल 67.5 लीटर)
2. 750 ML प्रतिबन्धित मैक-डावल अर्न्तराज्यीय शराब की कुल 60 शीशी (कुल 48.00 लीटर)
3. दो अदद कार की नं0 प्लेट HR -38 V 0385 नम्बर प्लेट व एक अदद कार की नम्बर प्लेट BR 29 H 0385 व नम्बर प्लेट UP 32 V 6792
Published on:
09 Jan 2020 04:22 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
