
Ayodhya Police : नंबर प्लेट बदल कर बदल कर होंडा सिटी कार से बिहार सप्लाई की जा रही थी शराब
अयोध्या : ड्राई स्टेट होने के बावजूद बिहार में धड़ल्ले से अवैध शराब की बिक्री हो रही है। इसका खुलासा अयोध्या में हुआ है। हरियाणा से बिहार जा रही शराब अयोध्या के रौनाही क्षेत्र में पकड़ी गई। रौनाही क्षेत्र के मन्नत ढाबा के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक होंडा सिटी कार पकड़ी जिसमें काशीनास प्राइड ब्रांड की 180 एमएल की 1220 सीसी पकड़ी गई। यह शराब हरियाणा की बनी हुई है और बिहार में अवैध रूप से बिकने जा रही थी।शराब की कीमत लगभग एक लाख रुपये बताई गई है।
जिस राज्य से गुजरती थी कार उस राज्य का नम्बर प्लेट लगा देते थे शराब तस्कर,अयोध्या में हुई गिरफ्तारी तो सामने आया सच
बताते चलें कि बिहार में शराब प्रतिबंधित है इसके बावजूद हरियाणा से बिहार को धड़ल्ले से अवैध रूप से शराब शराब सप्लाई की जा रही है। इससे पहले भी अयोध्या में कई बार हरियाणा से बिहार जा रही शराब पकड़ी जा चुकी है। पकड़ी गई होंडा सिटी कार में उत्तर प्रदेश और बिहार की फर्जी नंबर प्लेट पाई गई है। यह गाड़ियां जिस स्टेट से गुजरती है उस स्टेट का फर्जी नंबर प्लेट लगा देते हैं ताकि पुलिस समझे कि लोकल गाड़ी है और उसको जाने दे लेकिन मुखबिर की सूचना पर अयोध्या पुलिस ने आज होंडा सिटी कार से अवैध शराब पकड़ लिया। पकड़ा गया अभियुक्त अमित हरियाणा के जींद जिले का रहने वाला है।
Published on:
12 Sept 2019 05:43 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
