
UP Police : खतरे में थी डेढ़ साल की आरोही की जान खून देकर यूपी पुलिस के इस जवान ने बचा ली जान
अयोध्या : यूं तो खाकी वर्दी अक्सर अपनी कार्यप्रणाली को लेकर विवादों के घेरे में रही है | कभी फरियादियों से दुर्व्यवहार तो कभी भ्रष्टाचार के आरोपों की वजह से आम जनता के मन में शुरू से ही खाकी के प्रति अच्छी भावना नहीं रही है | लेकिन इसी खाकी वर्दी को पहनने वाले कुछ ऐसे भी पुलिसकर्मी है जिनकी वजह से आम जनता के मन में मित्र पुलिस ( Mitra Police ) की भावना भी जीवित है | ऐसा ही एक नेक काम किया है अयोध्या कोतवाली ( Ayodhya Kotwali ) में तैनात सब इंस्पेक्टर अखिलेश यादव ने ,जिन्होंने एक डेढ़ साल की मासूम बच्ची की जान बचाने के लिए रक्तदान किया जिसकी वजह से एनीमिया की शिकार मासूम बच्ची की जिंदगी बच गई और अब यह पुलिसकर्मी चर्चा का केंद्र है और लोग उनके काम की तारीफ कर रहे हैं |
ये भी पढ़ें - दर्दनाक घटना : लखनऊ विश्वविद्यालय का बीबीए फाइनल वर्ष का छात्र वैभव यादव अपने 7 दोस्तों के साथ अयोध्या दर्शन के लिए आया था
अयोध्या कोतवाली में तैनात हैं दरोगा अखिलेश यादव,मासूम बच्ची की जान बचाकर बन गए हीरो
अयोध्या ( Ayodhya ) शहर के अमानीगंज ( Amaniganj ) इलाके में स्थित पठान टोला में रहने वाले आशीष कुमार की डेढ़ साल की बेटी आरोही का स्वास्थ्य खराब था और उसके शरीर में खून की बहुत कमी थी | डॉक्टरों ने आरोही को बी नेगेटिव खून ( B Negetive Blood ) की सख्त जरूरत बताई ऐसा ना होने पर बच्ची की जान खतरे में पड़ सकती थी | आपको बता दें कि बी नेगेटिव ब्लड ग्रुप आमतौर पर उपलब्ध नहीं होता है |आरोही के पिता इस ब्लड ग्रुप की तलाश कर हार चुके थे और अब भगवान से ही प्रार्थना कर रहे थे | जिसके बाद स्मार्ट पुलिस ऐप ( Smart Police App ) के जरिये जब इसकी जानकारी इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार यादव को हुई तो उन्होंने तत्काल रक्तदान के लिए हामी भर दी और ब्लड बैंक में जाकर रक्तदान किया | इसके बाद यह रक्त मासूम बच्ची को चढ़ाया गया और उसकी जान बच गई | पत्रिका टीम ( Patrika.com ) से बात करते हुए ऐसा ही अखिलेश यादव ने बताया शुरू से ही उनके मन में सेवा भावना रही है | इसी भावना के चलते पुलिस ( Ayodhya Police ) की नौकरी में आए हैं और उन्हें एक अच्छा मौका मिला कि एक मासूम बच्ची की जान वह बचा सकें और यह काम करके उन्हें बहुत खुशी मिली |
Published on:
07 Sept 2019 01:00 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
