
राम मंदिर की तर्ज पर बने अयोध्या का रेलवे स्टेशन
राम मंदिर मॉडल के तर्ज पर बन रहे अयोध्या मॉडल रेलवे स्टेशन के की लागत में वृद्धि कर दी गई है अब अयोध्या रेलवे स्टेशन निर्माण का बजट 240 करोड़ कर दिया गया है जबकि इसके पहले 131 करोड़ की लागत से स्टेशन के स्ट्रक्चर निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है। वह इसके अलावा दूसरी फेस के कार्य के लिए भी 350 करोड़ रुपए का बजट रेलवे बोर्ड से स्वीकृति के लिए भेज गया है।
आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा रेलवे स्टेशन
अयोध्या में बने मंदिर मॉडल रेलवे स्टेशन को आधुनिक व्यवस्थाओं के साथ धार्मिकता का भी ध्यान रखा गया है। और राम मंदिर के तर्ज पर रेलवे स्टेशन पर भी बंसी पहाड़पुर के पत्थरों को लगाया गया है। जो कि यह स्टेशन अगले 100 वर्ष तक सुरक्षित रहेगा। साथ ही स्टेशन के अंदर विशेष सुविधा युक्त बनाया गया है। जिसमे दो फुट प्लाजा, चार एक्सीलेटर, 6 लिफ्ट लगाए गए हैं। इसके साथ यात्रियों के लिए एसी व नानएसी वेटिंग रूम साथ महिलाओं व पुरुषों के लिए शौचालय, गर्भवती व दूध पिलाने वाली महिलाओं के लिए अलग व्यवस्था दिया गया है। इसके साथ ही मेडिकल, डिजिटल क्लॉक रूम, शीशी टीवी व फायर अरेजमेंट की भी व्यवस्था बनाई गई है।
सैकड़ों वर्ष सुरक्षित होगा रेलवे स्टेशन
मॉडल रेलवे स्टेशन का निर्माण कर रही राइट्स के अधिकारी अनिल कुमार जौहरी ने बताया कि इस पूरे मंदिर के स्ट्रक्चर को आगे 100 वर्ष तक सुरक्षित रखे जाने का ध्यान रखते हुए कंक्रीट का स्ट्रक्चर तैयार किया गया है। इसके बाहर लगाए गए पत्थर बंसी पहाड़पुर के है। जो राम मंदिर भी लगाए जा रहे हैं। इस स्टेशन के ऊपर से 2 शिखर, 4 पिरामिड, बीच मे मुकुट, धनुष जो मंदिर का एक स्वरूप प्रदान करता है। वह नजर आएगा। वही कहा कि बिल्डिंग का कार्य पूरा हो चुका है। बाकी प्लेटफार्म व उस पर फुट ओवरब्रिज बनाये जाने का कार्य किया जाना है इसके साथी रेलवे किक प्लेटफार्म की संख्या भी बढ़ाई जा रही है रेलवे स्टेशन के पीछे दक्षिण दिशा की ओर 100 मीटर भूमि के अधिग्रहण करने की कार्रवाई भी प्रदेश सरकार से स्वीकृति के बाद शुरू होने जा रही है जिसके बाद आगे का कार्य शुरू किया जाएगा।
रेलवे स्टेशन की व्यवस्थाओं के लिए सरकार ने दिए करोड़ों
अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि रेलवे स्टेशन निर्माण के पहले फेज के कार्य लागत में वृद्धि कर 240 करोड़ कर दिया गया है अभी आगे और भी बजट मिलने वाला है। अयोध्या का रेलवे स्टेशन देश का सबसे सुंदर रेलवे स्टेशन बनेगा यह विश्वास है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की द्वारा और उनके मार्गदर्शन में पूरी अयोध्या सुंदर बन रही है। वही बताया कि अयोध्या किस रेलवे स्टेशन पर 2 और प्लेटफार्म बनाए जाने है। जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार से दिक्कत या कमी महसूस ना हो और अयोध्या किस रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही उन्हें स्वरूप दिया जा रहा है।
Published on:
07 Dec 2022 10:09 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
