अयोध्या. राममंदिर निर्माण के लिए नींव की खोदाई में निकली जन्मभूमि की मिट्टी भक्तों के लिए आस्था की प्रतीक बन गई है। इसीलिए ट्रस्ट ने इस मिट्टी का ‘रामजन्मभूमि रजकण’ नाम दिया है। अब तक देश के विभिन्न हिस्सों के तकरीबन छह हजार घरों तक यह मिट्टी पहुंचाई जा चुकी है। कुछ को डाक से यह मिट्टी भेजी गई तो कुछ भक्त कारसेवकपुरम से इसे ले जा रहे हैं। गर्भगृह सहित मंदिर परिसर की मिट्टी को छोटी-छोटी डिब्बियों में पैक किया गया है। कारसेवकपुरम् से अयोध्या दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं को रजकण भेंट किया जा रहा है। निधि समर्पण अभियान से जुड़े पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी रजकण को वितरित कर रहे हैं। ट्रस्ट कार्यालय के प्रभारी प्रकाश गुप्ता का कहना है कि राम सेवक पुरम में रखी मिट्टी रामलला परिसर की खुदाई से निकली है। इसे छोटी डिब्बे में पैक करके वितरित किया जा रहा है।