17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राम मंदिर : गर्भगृह के नींव की पहली लेयर भरने का काम शुरू

तेजी से हो रहा है राम मंदिर निर्माण कार्य40 लेयर इंजीनियरिंग फील्ड मटेरियल बिछाने का कार्य शुरू400 फुट लंबा 250 फुट चौड़ा 300 एमएम मोटी पहली एक फुट की लेयर बिछाई जा रही पहली लेयर का काम करीब दस दिन में हो जाएगा पूरा

2 min read
Google source verification
राम मंदिर : गर्भगृह के नींव की पहली लेयर भरने का काम शुरू

राम मंदिर : गर्भगृह के नींव की पहली लेयर भरने का काम शुरू

अयोध्या. राम मंदिर निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है। नींव भूमि की खुदाई के बाद अब 40 लेयर इंजीनियरिंग फील्ड मटेरियल बिछाने का कार्य शुरू हो गया है। इस के तहत 400 फुट लंबा 250 फुट चौड़ा 300 एमएम मोटी पहली एक फुट की लेयर बिछाई जा रही है। पहली लेयर का काम करीब दस दिन में पूरा हो जाएगा। इसके बाद मशीनों से कॉम्पेक्ट किया जाएगा। जब यह कार्य सफलतापूवर्क पूरा हो जाएगा तो रामलला मंदिर के नींव की पहली लेयर का काम पूरा माना जाएगा। ऐसी 40 लेयर बनाई जाएंगी। उम्मीद की जा रही है कि अगस्त अंत तक गर्भगृह के नींव के लेयर को भरने का काम पूरा हो जाएगा। निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र अयोध्या आ गए है। दो दिन रहकर निर्माण कार्य का जायजा लेंगे और ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

राममंदिर निर्माण : रामजन्मभूमि रजकण में भगवान की तलाश, घर के देवालय में रखने की होड़

बनाई जा रही ठोस लेयर :- रामजन्मभूमि परिसर मंदिर निर्माण स्थल पर एनजीआरआई की प्राप्त रिपोर्ट में 40 फुट गहराई तक मलबा पाया गया था। जिसे हटाने के बाद, अब उस भूमि को ठोस करने के लिए इंजीनियरिंग फील्ड मटेरियल, जिसमें सीमेंट, मौरंग, कंक्रीट, सिलिकॉन (अबरक) व फ्लाईऐश (कोयले की राख) को मिक्स कर मसाले से प्लेटफार्म ढालने का कार्य किया जा रहा है। इसलिए इस हटाए गए मलबे के स्थान को इंजीनियरिंग फील्ड मटेरियल से ठोस बनाने का कार्य किया जा रहा है। जिसे भूमि इंप्रूवमेंट कहा जाता है।

भूमि इंप्रूवमेंट क्या है :- राम मंदिर निर्माण के लिए चल रहे भूमि इंप्रूवमेंट कार्य के लिए राम जन्मभूमि परिसर में मिक्सिंग प्लांट लगाया गया है। जिसमें इंजीनियरिंग फील्ड मटेरियल को मिक्स किए जाने का कार्य किया जा रहा है। जिसके लिए दो जेसीबी, दो पोर्कलैंड लगाया गया है तो वही मटेरियल को बिछाई जाने के लिए चार मशीनें लगाई गई है। जिसके साथ दो वाईब्रो रोलर के माध्यम से कॉम्पेक्ट किया जा रहा है। जिसके लिए लगभग 50 मजदूर व 12 इंजीनियर को लगाया गया है।

नृपेंद्र मिश्र करेंगे मीटिंग :- निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र आज रामजन्मभूमि परिसर पहुंचेंगे। निर्माण कार्य कर रहे एलएंडटी और टीईसी कंपनी के अधिकारियों के साथ चल रहे कार्य का फीडबैक लेंगे।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग