20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रीराम जन्मभूमि क्षेत्र ट्रस्ट का नया ‘लोगो’, ‘हलंत’ की हो गई थी भूल

श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने हनुमान जयंती पर श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का 'लोगो' जारी किया था। काशी के विद्ववानों ने 'लोगो' में लिखे श्लोक पर सही मात्रा का प्रयोग न किए जाने पर आपत्ति जताई। जिसके बाद अब ट्रस्ट ने त्रुटि ठीक कर, भूल सुधार के साथ नया 'लोगो' जारी किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
श्रीराम जन्मभूमि क्षेत्र ट्रस्ट का नया 'लोगो', 'हलंत' की हो गई थी भूल

श्रीराम जन्मभूमि क्षेत्र ट्रस्ट का नया 'लोगो', 'हलंत' की हो गई थी भूल

अयोध्या. श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने हनुमान जयंती पर श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का 'लोगो' जारी किया था। काशी के विद्ववानों ने 'लोगो' में लिखे श्लोक पर सही मात्रा का प्रयोग न किए जाने पर आपत्ति जताई। जिसके बाद अब ट्रस्ट ने त्रुटि ठीक कर, भूल सुधार के साथ नया 'लोगो' जारी किया है। इस संबंध में ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि दरअसल ट्रस्ट के 'लोगो' में प्रतीक चिन्ह में 'हलंत' की भूल सामने आई थी, इसे शुद्ध कर लिया गया है।

इस 'लोगो' में सूर्यवंशी भगवान श्रीराम के साथ ही संकटमोचक हनुमान को भी दर्शाया गया है। प्रतीक चिन्ह की ऊपरी परिधि पर सूर्यवंश के निशान के बीच श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र लिखा हुआ है। साथ ही इसके दोनों ओर हनुमान नमन मुद्रा में विराजमान हैं। आधार पट्टी पर 'रामो विग्रह्वान् धर्म:' अंकित है। पहले जारी हुए लोगो में 'विग्रह्वान' लिखा था, जिसे अब 'विग्रह्वान्' कर दिया गया है, यानी राम धर्म का साकार रूप हैं।

'लोगो' में भगवान श्रीराम की छवि अभयदान देने वाली मुद्रा में है। इतना ही नहीं, इस 'लोगो' में लाल, पीले और भगवा रंग का उपयोग किया गया है। श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सही 'लोगो' के सामने आने पर अब किसी भी तरह के पत्राचार या अन्य जरूरी चीजों में इसका इस्तेमाल होगा।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग