26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अयोध्या दीपोत्सव की थीम पर जारी हुआ विशेष डाक टिकट, दुनिया भर में उत्सव को फैलाने का उद्देश्य

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में सातवें दीपोत्सव पर डाक विभाग के माध्यम से पोस्टमास्टर जनरल एवं लखनऊ निदेशक डाक सेवाएं तथा डा. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. प्रतिभा गोयल ने राम की पैड़ी पर दीपोत्सव विशेष डाक टिकट जारी किया।

less than 1 minute read
Google source verification
postal_stamp

Ayodhya Deepotsav

लखनऊ मुख्यालय के पोस्ट मास्टर जनरल विवेक कुमार दक्ष ने बताया कि दीपोत्सव पर जारी किये गये विशेष आवर पर अयोध्या की पूर्व संध्या पर भव्य दीपोत्सव का आयोजन त्रेता युग के उन जीवन मूल्यों, लोक आस्थाओं और प्राचीन धर्म संस्कृति के सारवान तथ्यों की पुर्नस्थापना है, जो हमारी भारतीय चेतना परम्परा के अजस्र प्रवाह व उनकी प्राणमयता को व्यंजित करती है। भगवान राम की विग्रह सनातन भारतीय जीवन परम्परा की संष्लिठता व लोकजीवन में उसकी अर्थच्छवियों को समेटेने वाला महत्वपूर्ण उपादान है।

इस विशेष आवरण का विमोचन राम की पैड़ी पर पोस्टमास्टर जनरल निदेशक डाक सेवाएं डा. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति, कुलसचिव तथा प्रवर अधीक्षक डाक घर के द्वारा जारी किया गया। यह विशेष आवरण भारतीय डाक विभाग और डा. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में जारी किया गया है।

इस दौरान अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डा. प्रतिभा गोयल ने बताया कि राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व यह दीपोत्सव और खास है। विश्वविद्यालय अयोध्या की संस्कृति धरोहर को विश्व पटल पर लाने के लिये हमेशा तत्पर है। इसी क्रम में आज लगभग इक्कीस लाख से अधिक दीप प्रज्जवलित करके अपने ही बनाये गये ऐतिहासिक रिकार्ड को तोड़ रहा है।

इस दौरान निदेशक आनंद कुमार सिंह ने बताया कि दीपोत्सव के विशेष आवरण से देश-विदेश के पर्यटक अयोध्या दर्शन करने को बढ़ावा मिलेगा। विशेष आवरण का मूल्य रुपया पच्चीस रखा गया है तथा यह फिलेटिकल ब्यूरो के माध्यम से बिक्री किये जायेंगे।

इस अवसर पर लखनऊ मुख्यालय के परिक्षेत्र के पोस्ट मास्टर जनरल विवेक कुमार दक्ष तथा निदेशक डाक सेवाएं आनंद कुमार सिंह, डा. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति डा. प्रतिभा गोयल तथा कुलसचिव डा. अंजनी कुमार पाण्डेय, प्रवर डाक अधीक्षक डाकघर अयोध्या एच.के. यादव, नोडल अधिकारी सत्य शरण मिश्रा सहित आदि लोग मौजूद रहे।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग