अयोध्या. अयोध्या के कारसेवकपुरम (kar Sewak Puram) में रामनाम के जिन पत्थरों पर 30 साल पहले छेनी-हथौड़ी चली थी वे अब रामलला (Ramlala) परिसर पहुंच गए हैं। जल्द ही मंदिर निर्माण में इनका इस्तेमाल होगा। राम मंदिर निर्माण (Ram mandir construction ) के साथ ही यहां पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई अन्य परियोजनाओं पर भी काम चल रहा है। नव्य अयोध्या (Navya ayodhya project) के नाम से आधुनिकतम सिटी (world-class township) बसायी जा रही है। राममंदिर तक जाने के लिए रोपवे (ropeway) और क्रूज (Cruise Boat) में बैठकर सरयू आरती, सेल्फी प्वाइंट (Selfi point) जैसी प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। इन सभी परियोजनाओं के पूरा होते ही न केवल शहर को नया रूप मिलेगा बल्कि राम मंदिर की छठा में भी चार चांद लगेंगे। अयोध्या में क्या कुछ नया हो रहा है? कैसे बदल रही है रामनगरी? यह जानने के लिए देखते रहें राम मंदिर का निर्माण…. With Mahendra Pratap Singh