13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उड़ने को तैयार हवाई जहाज को हाथ दिखाया पायलट ने हवाई जहाज रोका, यात्री को बैठाया और उड़ गया, यह घटना यूपी की है…

सुनने में अविश्वसनीय है पर हकीकत है। अयोध्या तो आजकल मंदिर निर्माण को लेकर पूरी दुनिया में चर्चा में है। पर अयोध्या में हुई इस घटना ने सबको चौंका दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
उड़ने को तैयार हवाई जहाज को हाथ दिखाया पायलट ने हवाई जहाज रोका, यात्री को बैठाया और उड़ गया, यह घटना यूपी की है...

उड़ने को तैयार हवाई जहाज को हाथ दिखाया पायलट ने हवाई जहाज रोका, यात्री को बैठाया और उड़ गया, यह घटना यूपी की है...

अयोध्या. सुनने में अविश्वसनीय है पर हकीकत है। अयोध्या तो आजकल मंदिर निर्माण को लेकर पूरी दुनिया में चर्चा में है। पर अयोध्या में हुई इस घटना ने सबको चौंका दिया। अब तक तो सुना होगा कि हाथ दिखा कर कोई भी बस टैक्सी रोकी जाती है। पर हवाई पट्टी से बस टेकआफ करने जा रहे हवाई जहाज को जब लोगों ने हाथ दिखाया तो वह रनवे पर दौड़ने के बाद रुक गया। सब आश्चर्यचकित हो गए।

Weather update : उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आने वाले तीन-चार दिन होगी बारिश

यह घटना अयोध्या की है। हुआ यह कि वास्तुविद खुशदीप बंसल रामजन्मभूमि का निरीक्षण करने के लिए रविवार सुबह प्राइवेट जहाज से अयोध्या आए थे। जब वह अयोध्या उतरे तो जहाज के पायलट से यह तय हो गया था कि, शाम साढ़े पांच बजे दिल्ली वापस की जाएगी। जैसे जैसे शाम करीब आई पायलट ने खुशदीप बंसल को फोन कर अलर्ट किया कि साढ़े पांच बजे हवाई जहाज उड़ जाएगा। टाइम से आएं। पर अहम काम में जुटे होने की वजह से वास्तुविद खुशदीप बंसल तय समय तक हवाईपट्टी नहीं पहुंचे तो पायलट ने आधे घंटे इंतजार किया। और छह बजे अंधेरा होने से पहले जहाज को उड़ान भरने के लिए रनवे पर दौड़ा दिया।

मौके की बात थी खुशदीप बंसल हवाईपट्टी पर पहुंच गए। वहां मौजूद लोगों ने लोकल बस के तरीके से टेक ऑफ के लिए तैयार प्राइवेट हवाई जहाज को रनवे पर हाथ दिखा कर रुकवाया। पायलट ने लोगों के इस इशारे को देख लिया और रनवे के आधे रास्ते से वापस आया। और अपने यात्री को जहाज में बिठाकर वापस दिल्ली उड़ चला।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग