16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ayodhya Weather : 140 पहुंचा अयोध्या का AQI लेबल

लॉक डाउन से शुद्ध हुआ अयोध्या का वातावरण

less than 1 minute read
Google source verification
140 पहुंचा अयोध्या का AQI लेबल

140 पहुंचा अयोध्या का AQI लेबल

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
अयोध्या. Covid काल में लगे लॉक डाउन से आर्थिक व्यवस्था को प्रभावित किया है। लेकिन प्रदूषित शहर का वातावरण बदल गया है। एयर क्वालिटी की गुणवत्ता भी बढ़ी है । वातावरण में नाइट्रोजन के कम होने से सेहत पर बेहतर असर पड़ रहा है । शहर का ऐ क्यू आई लेबल 165 से घटकर 140 के नीचे पहुच गया है ।

अयोध्या में वातावरण वायु प्रदूषण की वजह से सेहत पर बुरा असर डाला था, वही कोरोना कॉल में लगे लॉकडाउन से शुद्ध हो गया है। शहर का AQI लेबल 165 से घटकर 140 से भी नीचे पहुच गया है। जिसका सीधा असर लोगो के बेहतर स्वास्थ्य के रूप में पड़ रहा है। डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के पर्यावरण वैज्ञानिक असिस्टेंट प्रो विनोद चौधरी का दावा है कि शहर में जहरीली हवा के बदले शुद्ध हवा ने ले लिया है। शहर में वायु प्रदूषण रुक गया है । नाइट्रोजन के आक्साइड व पीएम 10 की मात्रा भी 30 प्रतिशत घट गई है । इसके पीछे वाहनों के कम चलने व निर्माण प्रक्रिया कम होना है। सड़कों पर चलने वाले लगभग 1 लाख वाहनों से निकलने वाले नाइट्रोजन के ऑक्साइड से वायु प्रदूषण का खतरा बढ़ गया था , साथ ही भवन व सड़क निर्माण की प्रक्रिया से बढ़ने वाला पट्टीकुलेट मैटर पीएम 10 भी 30 प्रतिशत गिरी है । जिसकी वजह से वातावरण शुद्ध हुआ है ।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग