Ram Mandir Ayodhya: प्रभु श्रीराम के मंदिर के भव्य उद्घाटन में गुजरात के वडोदरा से साढ़े 3 हजार किलो की अगरबत्ती भेजी जा रही है, जो लगातार करीब डेढ़ महीने तक जलती रहेगी।
Ram Mandir Ayodhya: राम की नगरी अयोध्या में मंदिर के उद्घाटन की तैयारी जोरों पर है। अगले महीने 22 तारीख को मंदिर का भव्य उद्घाटन होना है, जिसमें लाखों रामभक्तों के शामिल होने की संभावना है। मंदिर निर्माण भी अब अपने अंतिम चरण में है। रामलला की प्राणप्रतिष्ठा को लेकर गुजरात के वडोदरा से करीब 108 फीट लंबी अगरबत्ती प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या भेजी जाएगी। इस खास अगरबत्ती को पंचगव्य और हवन में प्रयोग होने वाली सामग्री के मिश्रण से तैयार किया गया है। अगरबत्ती का वजन करीब 3500 किलोग्राम है। अगरबत्ती को बनाने वाले व्यक्ति का नाम विहाभाई करशनभाई भरवाड है, जो विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता हैं। इस भव्य अगरबत्ती को तैयार करने में करीब 6 महीने का वक्त लगा है और वही अगर इसपर आने वाली खर्च की बात करें तो करीब पांच लाख से ऊपर है। जानकारी के अनुसार, ये अगरबत्ती एक बार जलाने पर डेढ़ महीने तक लगातार जलती रह सकती है।
प्रभु श्रीराम की चरण पादुका हो चुकी है तैयार
अयोध्या में विराजमान होने वाले रामलला की चरण पादुकाएं भी तैयार हो गई हैं, जिन्हें तिरूपति बालाजी मंदिर में रामभक्तों के दर्शन के लिए रखा गया है। इन चरण पादुकाओं को देखने के बाद आप धन्य हो जाएंगे। इस चरण पादुका को 1 किलो सोना और 7 किलो चांदी से तैयार किया गया है।
श्री चल्ला श्रीनिवास शास्त्री ने चरण पादुका किया था तैयार
इस पादुका को हैदराबाद के श्री चल्ला श्रीनिवास शास्त्री ने तैयार किया था। पादुका को बनाने में 1 किलो सोना और 7 किलो चांदी का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा, पादुका में बहुमूल्य रत्न भी लगाए गए हैं। श्रद्धालुओं को पादुका दर्शन का लाभ दिया गया। इससे पहले रविवार को इन्हें रामेश्वरधाम से अहमदाबाद लाया गया था। अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है। उससे पहले 19 जनवरी को ही चरण पादुकाएं अयोध्या पहुंच जाएंगी। ये चरण पादुकाएं हाथ में लेकर श्री चल्ला श्रीनिवास ने अयोध्या में निर्माणाधीन मंदिर की 41 दिन की परिक्रमा भी कर चुके हैं।