अयोध्या

अयोध्या को मिलेगी सड़क विकास की सौगात, सांसद अवधेश प्रसाद ने रखे 8 अहम प्रस्ताव, गडकरी ने दिया भरोसा

रामनगरी अयोध्या के विकास को लेकर सपा सांसद अवधेश प्रसाद नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मिले। उन्होंने विकास को लेकर आठ अहम प्रस्ताव दिया। इनमें लखनऊ- फैजाबाद होते हुए गोरखपुर तक NH- 27 को 6 लेन बनानें सहित विभिन मांगे शामिल हैं।

2 min read
Jul 24, 2025
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री और सांसद की सांकेतिक फोटो जेनरेट AI

रामनगरी अयोध्या के विकास को लेकर केंद्र सरकार ने एक और ठोस कदम की ओर इशारा किया है। अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद ने दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर अपने संसदीय क्षेत्र में सड़क और बुनियादी ढांचे के विस्तार को लेकर आठ प्रमुख प्रस्ताव रखे। इनमें राष्ट्रीय राजमार्गों के चौड़ीकरण से लेकर नई कनेक्टिविटी और पुराने पुल के पुनर्निर्माण तक की बातें शामिल हैं। केंद्रीय मंत्री ने सांसद की मांगों को सकारात्मक ढंग से लिया है। और परियोजनाओं को जल्द शुरू कराने का भरोसा दिया।

राम मंदिर के निर्माण के बाद तीर्थनगरी अयोध्या में पर्यटकों और श्रद्धालुओं की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में शहर और आसपास के क्षेत्रों की कनेक्टिविटी को मजबूत करना अब समय की मांग है। सांसद अवधेश प्रसाद ने इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय मंत्री के समक्ष योजनाओं का खाका पेश किया।

ये भी पढ़ें

UP Rains: अगले 48 घंटे में पूर्वी यूपी के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी IMD latest update

लखनऊ से गोरखपुर तक NH- 27 को 6 लेन करने की मांग

प्रमुख प्रस्तावों में लखनऊ से फैजाबाद होते हुए गोरखपुर तक के राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-27 को छह लेन करने का प्रस्ताव रखा गया है। जिससे पूर्वांचल की यह जीवनरेखा और अधिक सुगम और सुरक्षित बन सकेगी। रायबरेली-फैजाबाद मार्ग पर प्रभात नगर, शाहगंज और हैरिंग्टनगंज होते हुए अलीगंज तक सड़क का चौड़ीकरण और उन्नयन शामिल है। इसी तरह मिल्कीपुर से आमानीगंज होते हुए रुदौली व भेलसर तक के मार्ग को 4 लेन किया जाएगा। जिससे अयोध्या जिले का भीतरी क्षेत्र भी तेज रफ्तार विकास से जुड़ सकेगा।

इन मार्गों का चौड़ीकरण करने की मांग

मिल्कीपुर पेट्रोल पंप से खजुरहट तक, होते हुए हैरिंग्टनगंज मार्ग को भी इलाहाबाद-अयोध्या मार्ग के रूप में चौड़ा करने का खाका तैयार है। वहीं, थाना रौनाही से एनएच-27 होते हुए ड्योढ़ी महात्मा गांधी मार्ग से होकर घोड़वल व इमामगंज तक दो लेन सड़क के निर्माण का भी प्रस्ताव रखा गया है।
इसके अतिरिक्त रायबरेली-अयोध्या राजमार्ग पर सुचितागंज बाजार से नवाबगंज तक 4 लेन सड़क बनाई जाएगी।ढेमवा घाट पुल का पुनर्निर्माण कराया जाएगा। जिससे आवागमन की सुविधा में सुधार हो सके। सांसद ने सुल्तानपुर-अयोध्या राजमार्ग को भी 4 लेन में तब्दील करने की मांग रखी। साथ ही मसौधा स्थित के.एम. शुगर मिल के पास से होते हुए सरियावां और सोहावल बाजार तक एक नया 4 लेन मार्ग प्रस्तावित किया गया। यह मार्ग न केवल स्थानीय लोगों की सुविधा बढ़ाएगा। बल्कि अयोध्या आने वाले तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के लिए एक वैकल्पिक मार्ग के रूप में कार्य करेगा।

गडकरी ने दिया भरोसा

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सांसद की बातों को गंभीरता से सुना और सभी प्रस्तावों पर सकारात्मक रुख दिखाया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि परियोजनाओं की तकनीकी व प्रशासनिक प्रक्रियाएं तेजी से पूरी कराई जाएं। ताकि निर्माण कार्य शीघ्र शुरू हो सके।

अयोध्या को अंतरराष्ट्रीय धार्मिक पर्यटन के रूप में विकसित करने में मील का पत्थर साबित होगी परियोजनाएं

यह पहल न केवल अयोध्या के परिवहन ढांचे को मजबूत करेगी। बल्कि स्थानीय युवाओं को रोजगार, छोटे व्यापारियों को नए अवसर और तीर्थयात्रियों को बेहतर सुविधा देने का काम करेगी। रामनगरी की सड़कों का यह कायाकल्प, क्षेत्रीय विकास की रफ्तार को नई दिशा देगा। भविष्य में अयोध्या को अंतरराष्ट्रीय धार्मिक पर्यटन केंद्र के रूप में स्थापित करने की ओर एक और ठोस कदम साबित होगा।

ये भी पढ़ें

यूपी के किसानों के लिए शानदार सरकारी योजना, पीएम‑कुसुम योजना से बिजली के बिल की चिंता होगी दूर, ऐसे करें आवेदन

Published on:
24 Jul 2025 10:31 am
Also Read
View All

अगली खबर