
29 अगस्त को यात्रियों के लिये प्रभावित हो सकती है अयोध्या की यात्रा
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
अयोध्या. 29 अगस्त कि सुबह से ही अयोध्या आने वाली ट्रेने भी प्रभावित हों सकते हैं। विशेष कारण आने वाली यात्री भी प्रभावित होंगे लेकिन रेल मंत्रालय यात्रा प्रारंभ करने वाले सभी यात्रियों को इसकी पूरी जानकारी देगी । दरसल देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद स्पेशल प्रेसिडेंशियल ट्रेन से अयोध्या पहुंचेंगे। जिसको लेकर रेलवे मन्त्रालय लखनऊ से अयोध्या जाने वाली रेलवे लाइन को दुरुस्त किये जाने के साथ अयोध्या स्टेशन को सजाया जा रहा है। जिसका जायजा लेने पहुंचे पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम सुरेश कुमार ने राज्य सरकार के सुरक्षा अधिकारियों के साथ स्टेशन तैयारियों का जायजा लिया इस दौरान कई स्थानों पर यात्रियो की सुविधा में लगे व्यवस्थाओं को बदलने के साथ महामहिम के ट्रेन आगमन को लेकर रेलवे लाइन की सुरक्षा को देखने के लिए लखनऊ से ध्रुव निरीक्षण यान लेकर अयोध्या पहुंचे।
यह भी पढ़ें : जाने क्या है अयोध्या में बैगन की पूजा का रहस्य
डीआरएम सुरेश कुमार ने बताया कि यह नार्मल सेफ्टी इस्पेक्शन जो अयोध्या से लखनऊ के बीच कोई भी स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए जो भी स्टैंडर्ड मेंटिनेंस करना होता है। बताया कि 29 अगस्त यात्रा को लेकर जो भी यात्री प्रभावित होंगे उनकी पूरी जानकारी पहले से ही उन तक पहुंचा दी जाएगी जिस की स्कीम तैयार की जा रही है। तो वही बताया कि आज निरीक्षण में राज्य सरकार के प्रतिनिधि सिक्योरिटी को लेकर किए गए रिक्वायरमेंट प्रोटोकॉल के मुताबिक जो भी जरूरतें हैं उनके हिसाब से अरेंजमेंट किये जाने का निर्देश दिया गया है। वही बताया कि अधिक और भी कई सूचनाएं बच्चे दिनों में प्राप्त हो सकती हैं उसके आधार पर धीरे-धीरे सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
Published on:
24 Aug 2021 11:42 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
