
बाबरी पक्षकार इकबाल ने बताया आखिर क्यूँ 18 सांसदों के साथ अयोध्या आये हैं उद्धव
अयोध्या : शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के अयोध्या पहुंचने के साथ ही उनकी यात्रा को लेकर बयानबाजी तेज हो गई है | बाबरी मस्जिद मामले के मुद्दई इकबाल अंसारी ने उद्धव ठाकरे और उनकी इस यात्रा पर गंभीर सवाल उठाया है | इकबाल अंसारी का कहना है कि अगर कोई व्यक्ति धार्मिक यात्रा पर आता है तो वह स्वयं और अपने परिवार के साथ आता है, लेकिन जब वह पूरे संगठन को लेकर के आए तो इसका सीधा मतलब है कि उसका उद्देश्य धार्मिक नहीं बल्कि राजनीतिक है | अगर उद्धव ठाकरे को रामलला का दर्शन करना था तो वह स्वयं आते पूरी सांसदों की टीम लेकर आने का मतलब क्या है |
शिवसेना के 18 सांसदों के साथ अयोध्या में रामलला का दर्शन कर रहे हैं उद्धव ठाकरे
इकबाल अंसारी ने कहा है कि अगर उद्धव ठाकरे स्वयं अपने परिवार के साथ आकर अयोध्या में सरयू में स्नान करते हनुमानगढ़ी और रामलला का दर्शन करते तो यह अच्छी बात थी | लेकिन अट्ठारह सांसदों के साथ आना धर्म नहीं धर्म के नाम पर राजनीति है | उद्धव ठाकरे को रामलला के नाम पर राजनीति नहीं करनी चाहिए | जब या पूरा मामला कोर्ट में है तो हम सभी को कोर्ट का सम्मान करना चाहिए ,उसके निर्णय की प्रतीक्षा करनी चाहिए | आपसी बातचीत से भी यह मामला हल हो सकता है और इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने पैनल भी गठित किया है | सभी को थोड़ा इंतजार कर लेना चाहिए | इस तरह की राजनीतिक यात्रा कर ऐसे नेता कानून का मजाक उड़ा रहे हैं | अयोध्या एक धार्मिक नगरी है और यहां आने का उद्देश्य सिर्फ धार्मिक होना चाहिए ना की राजनीतिक |
Published on:
16 Jun 2019 10:55 am
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
