15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अयोध्या पहुंचे बाहुबली 3 के राइटर को शिखर सम्मान

कबीर संस्थान समाज के संस्थापक ताराचंद्र तन्हा ने बाहुबली 3 के राइटर रितेश रजवाड़ा सहित घनश्याम भारतीय व संतोष तिवारी को किया सम्मानित

2 min read
Google source verification
अयोध्या पहुंचे बाहुबली 3 के राइटर को शिखर सम्मान

अयोध्या पहुंचे बाहुबली 3 के राइटर को शिखर सम्मान

अयोध्या : राम नगरी अयोध्या में फिल्म बाहुबली 3 के स्क्रिप्ट राइटर और युवा कवि रितेश रजवाड़ा सहित दो अन्य विशेष प्रमुख लोगों को शब्द शिखर सम्मान से नवाजा गया। यह सम्मान उनको कबीर संस्थान अयोध्या के द्वारा दिया गया।

अयोध्या कबीर संस्थान समाज में उत्कृष्ट लोगों को सम्मानित करता रहा है और आज अयोध्या के लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस परिसर में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान सुल्तानपुर के रहने वाले हैं रितेश रजवाड़ा।वहीं पत्रकारिता क्षेत्र में उल्लेखनीय कृत्य के लिए पड़ोसी जनपद अंबेडकर नगर के घनश्याम भारतीय को शब्द श्री और उत्तराखंड के नैनीताल निवासी युवा कवि संतोष कुमार तिवारी को शब्द श्री युवा सम्मान से नवाजा गया।

वही इस आयोजन के दौरान रितेश राजवाड़ा ने कहा कि अवधी को सजाने संवारने और प्रचारित करने की जरूरत नहीं है। यह जन जन के मन में बसी हुई है। राम का चरित्र रामचरितमानस इसी अवधी भाषा में लिखा गया। तेलुगु का रहने वाला तेलुगु बोल सकता है तो हम अवध क्षेत्र में रहकर अवधी क्यों नहीं बोल सकते? उन्होंने आम जनमानस से अपील की कि मन के भीतर के शंका और शर्म को छोड़कर लोग आपस में अवधी में बात करें और अवधी भाषा के प्रयोग को बढ़ावा दें। उन्होंने कहा कि यह सम्मान उनका नहीं बल्कि अवधी भाषा का है। इस अवध क्षेत्र की पावन भूमि में रची बसी अवधी भाषा ने ही उनको साहित्य के क्षेत्र में इस मुकाम तक पहुंचने में और पहचान बनाने में अहम योगदान किया। फिल्म बाहुबली 3 की शूटिंग वर्तमान में हैदराबाद के रामोजी राव स्टूडियो में चल रही है।

वहीं कबीर संस्थान अयोध्या के संस्थापक अध्यक्ष ताराचंद तन्हा ने कहा कि इस अवध क्षेत्र की माटी से लोग देश के विभिन्न हिस्सों में ही नहीं बल्कि विश्व के तमाम देशों में गए और वहां अवधी भाषा की विरासत को सहेजने का काम किया। समारोह में कबीर संस्थान अयोध्या के उपाध्यक्ष दानिश अहमद, सचिव निरूपमा श्रीवास्तव समेत तमाम कवि और साहित्यकार तथा अन्य लोग मौजूद रहे।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग