बाराबंकी के बदोसराय थाना के हजरतपुर गांव मे बारातों के बारातियों में डीजे पर डांस करने को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से जमकर ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे चले. इसमें एक दर्जन लोग घायल हो गए और घंटों तक अराजकता का माहौल भी बना रहा। इस घटना के बाद मोबाइल में कैद हुए यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस घटना के बाद पुलिस टीमों को तैनात किया गया है।