19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ayodhya : स्वतंत्रता दिवस के 75वें वर्षगांठ पर 7500 दीप जलाकर भारत माता की उतारी गई आरती

अयोध्या की सरयू तट पर मनाया गया अमृत महोत्सव 75 परिवारों ने जलाए दीप, जगमग हुआ सरयू का घाट

less than 1 minute read
Google source verification
स्वतंत्रता दिवस के 75वें वर्षगांठ पर 7500 दीप जलाकर भारत माता की उतारी गई आरती

स्वतंत्रता दिवस के 75वें वर्षगांठ पर 7500 दीप जलाकर भारत माता की उतारी गई आरती

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
अयोध्या. 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राम नगरी अयोध्या के सरयू तट पर भारत माता की आरती उतारी गई और 7500 दीप जला कर उत्सव मनाया गया। इस दौरान इस उत्सव में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने भारत माता की जय के जयकारे से सरयू का किनारा गूंजने लगा तो वहीं छोटे छोटे बच्चों ने रामायण की चौपाइयों के सुर के साथ देश भक्ति गीत से इस समा बांधी।

स्वतंत्रता दिवस के 75 मे वर्षगांठ पर राम नगरी अयोध्या में एक उत्सव के रूप में मनाया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों को जोड़ने के लिए दीप प्रज्वलन का आयोजन किया गया जिसमें ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत 75 परिवार को शामिल किया गया जिनके माध्यम से 7500 दीप जलाकर भारत माता की आरती उतारी गई। इस आयोजन में शामिल होने पहुंचे गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि सरयू तट पर भारत माता की आरती कर अयोध्या का नौजवान पूरे देश में संदेश देने का कार्य कर रहा है कि यहां के नौजवान देश की सेवा और उसकी रक्षा के लिए संकल्पित है और आज इसी संकल्प को लेकर भारत माता के चरणों में श्रद्धा निवेदित कर रहे है।

इस कार्यक्रम के आयोजक हरीश श्रीवास्तव ने बताया कि अखंड भारत के निर्माण की कल्पना हमने मिल कर जो देखी है। जो अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण के साथ पूर्ण होती दिखाई दे रही है। और आज हम सब देश की 75वीं स्वतंत्रता दिवस वर्षगांठ मनाने के लिए संस्कार भारती का अयोध्या इकाई ने यह कार्यक्रम भारत माता की श्री चरणो में उस सपने को पूरा करने के लिए जो अखंड भारत के रूप में हम सब ने देखा है इसको कैसे पूरा कर सकते हैं उसके लिए मां भारती के चरणो में श्रद्धा निवेदित की है।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग