अयोध्या : सरयू घाट के किनारे स्थित मीरापुर दोआबा में यह विशाल मगरमच्छ पाया गया ,जिसकी लंबाई लगभग 8 फीट बताई जा रही है | यह खतरनाक जानवर रिहायशी इलाके में घूमता हुआ पाया गया | जिसके बाद तत्काल पुलिस को दी गई सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उसने इस मगरमच्छ को रेस्क्यू किया | बताते चलें कि इससे पहले भी सरयू नदी में मगरमच्छ मौजूद होने की खबर पत्रिका ने प्रकाशित की थी ,लेकिन उसके बाद वन विभाग की विशेष टीम ने जांच कर बताया था कि नदी में मगरमच्छ नहीं बल्कि घड़ियाल है जो कि इन्सान के लिए ख़तरा नहीं हैं ,अब रिहायशी इलाके में खतरनाक मगरमच्छ की मौजूदगी ने जिला प्रशासन की कार्यवाही और वन विभाग की जांच पर सवाल उठा दिए हैं | अहम सवाल यही है अगर एक विशालकाय मगरमच्छ अयोध्या शहर के रिहायशी इलाके में घूम रहा है तो क्या इसके परिवार के और सदस्य नदी में मौजूद नहीं है |