16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सैकड़ों वर्ष प्राचीन 14 कोसी परिक्रमा में बना बड़ा रिकॉर्ड, पहली बार 20 घंटे में 40 लाख श्रद्धालुओं ने की परिक्रमा

राम नगरी अयोध्या में कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ 14 कोसी परिक्रमा, कई प्रदेशों के श्रद्धालु परिक्रमा में रहे शामिल

less than 1 minute read
Google source verification
सैकड़ों वर्ष प्राचीन 14 कोसी परिक्रमा में बना बड़ा रिकॉर्ड, पहली बार 20 घंटे में 40 लाख श्रद्धालुओं ने की परिक्रमा

सैकड़ों वर्ष प्राचीन 14 कोसी परिक्रमा में बना बड़ा रिकॉर्ड, पहली बार 20 घंटे में 40 लाख श्रद्धालुओं ने की परिक्रमा

अयोध्या. राम नगरी अयोध्या में सैकड़ों वर्षो से चल रही ऐतिहासिक 14 कोसी परिक्रमा में पहली बार बड़ा रिकॉर्ड बनाया है प्रशासनिक अधिकारियों के सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक इस बार 20 घंटे में 40 लाख श्रद्धालुओं ने राम नगरी अयोध्या के 42 किलोमीटर की परिक्रमा को पूरा किया है। जानकारों की माने तो ऐसा पहली बार देखने को मिला है और यह संख्या अयोध्या में भगवान श्री राम की भव्य मंदिर निर्माण के कारण देखा गया है।

पहली बार अयोध्या की परिक्रमा में बना रिकॉर्ड

अयोध्या में भगवान श्री राम के भक्त मंदिर का निर्माण हो रहा है लेकिन पिछले 2 वर्षों से चल रहे निर्माण के बीच कोरोनावायरस के कारण देश विदेश में रहने वाले राम भक्त अपने की इच्छा की पूर्ति के लिए अयोध्या नहीं पहुंच सके थे लेकिन इस बार कोरोना का साया भी नहीं है जिसके कारण पहली बार भव्य मंदिर निर्माण देखने की इच्छा के भगवान के जन्म भूमि की परिक्रमा करने की इच्छा ली देश भर से 40 लाख से अधिक श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे अयोध्या की पहली परिक्रमा 14 कोसी को नंगे पांव पूरा किया है।

मजिस्ट्रेट और सुरक्षा बलों की रही तैनाती

राम नगरी अयोध्या में 1 जनवरी को देर रात्रि 12:48 पर 14 कोसी परिक्रमा का आगाज हुआ और 2 तारीख रात्रि 10:55 पर इस परिक्रमा की समाप्ति हो गई परिक्रमा के दौरान 42 किलोमीटर की इस पथ पर कड़ी सुरक्षा और सीसीटीवी कैमरे के द्वारा निगरानी रखी गई अधिकारियों की मानें तो इस वर्ष बहुत बड़ी चुनौती थी लेकिन परिक्रमा पथ पर लगाई गई मजिस्ट्रेट और सुरक्षा के जवानों की मुस्तैदी ने इस पूरे परिक्रमा को सकुशल संपन्न कराया


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग