
अयोध्या में महंत नृत्य गोपाल दास का जन्मोत्सव
श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष और मणिराम दास जी की छावनी के महंत नृत्य गोपाल दास का 85वां जन्मोत्सव 26 मई से 3 जून तक मनाया जाएगा।
2 जून को होगा साधु और संतों का सम्मेलन
2 जून को जन्मोत्सव के मुख्य कार्यक्रम में संत सम्मेलन होगा। इस समारोह में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी सहित देश भर की धार्मिक-राजनीतिक हस्तियां शामिल होंगी।
साधु संतों के साथ कई बड़े नेताओं के आने की उम्मीद
मणिराम दास जी की छावनी के महंत नृत्य गोपाल दास के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास शास्त्री ने बताया कि महोत्सव में आरएसएस चीफ मोहन भागवत और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के दोनों डिप्टी सीएम केशव मौर्य और बृजेश पाठक को भी आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर राम मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि की भागवत कथा भी होगी।
गंगा पूजन से शुरू होगा महोत्सव
समारोह का आरंभ 26 मई को सरयू नदी में गंगा पूजा के साथ सुबह 6 बजकर 31 मिनट पर होगा। इसके एक घंटे बाद कलश यात्रा निकलेगी। सुबह 9 बजकर 1 मिनट पर ध्वजारोहण, विश्वक्सेन आराधना, अरणि मंथन, मूल मंत्र हवन आदि होगा। इसी दिन रात को 8 बजकर 1 मिनट पर वास्तु शांति, बलिहरण, तीर्थ प्रसाद और गोष्ठी होगी।
3 जून को सजेगी फूलों की झांकी
समारोह में राम रक्षा यज्ञ,सदुर्शन हवन,रामजी का अभिषेक, सामूहिक विष्णु सहस्रनाम स्तोत्र पाठ अनेक यज्ञ,अनुष्ठान और धार्मिक कार्यक्रम होंगे। पूरे समारोह में नेत्र रोगियों के लिए निशुल्क चिकित्सा दीनबंधु नेत्र चिकित्सालय में होगी। इसका पंजीकरण शुल्क भी नहीं लगेगा। 3 जून को मंदिर में फूल बंगला की झांकी और संत सम्मेलन होगा।
Published on:
25 May 2023 10:03 am
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
