
भाजपा का आशीर्वाद यात्रा पहुंची अयोध्या, श्री रामलला के लिए आशीर्वाद
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
अयोध्या. भारतीय जनता पार्टी के 2022 की तैयारी में लखनऊ से निकली आशीर्वाद यात्रा अयोध्या पहुंची जहां पर इस यात्रा की अगुवाई कर रहे केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने हनुमानगढ़ी व रामलला का दर्शन पूजन किया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता विनय कटियार और हनुमानगढ़ी के सन्तों के द्वारा स्वागत किया गया।
लखनऊ से निकली आशीर्वाद यात्रा अयोध्या में हुआ स्वागत
उत्तर प्रदेश 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर सपा बसपा व कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे ब्राह्मण नीति पर मास्टर स्टॉक लगाने भाजपा ने आशीर्वाद यात्रा प्रारंभ निकाली है। इस यात्रा के माध्यम से ब्राह्मणों को ही नहीं हर वर्ग के लोगों को जोड़ने का कार्य करेगी। लखनऊ से आशीर्वाद यात्रा लेकर के निकले केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी बाराबंकी के रास्ते अयोध्या पहुंचे जहां दर्शन पूजन के बाद बस्ती, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज तक जाएंगे।
आशीर्वाद यात्रा की अगुवाई कर रहे केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने राम लला का भी किया दर्शन
यात्रा की अगुवाई कर रहे केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी अयोध्या में पत्रकारोंं से बात करते हुए बताया कि हनुमानगढ़ी व श्री राम लला का दर्शन करने के संदर्भ में आए हैं और दर्शन पूजन के बाद अब आगे की ओर प्रस्थान करेंगे इस दौरान बताया कि केंद्र सरकार में मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने क्षेत्र में जा रहा हूं उस रास्ते से यदि अयोध्या पड़े और दर्शन ना करें संभव नहीं हो सकता वही बताया कि क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आशीर्वाद निकाली गई है जिसका निर्वाह अभी पार्लियामेंट में करके आये हैं और अब जनता के बीच पहुंच कर आशीर्वाद ले रहे हैं। वही कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार के नीतियों व उनके कार्यों की योजनाओं का लाभ जनता पहुंच सके इसके लोई सबसे मिलकर बात कर अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का उद्देश्य है। आज की यह यात्रा लखनऊ से निकलकर बाराबंकी फैजाबाद के रास्ते अयोध्या पहुंचे हैं जहां से बस्ती सिद्धार्थनगर होते हुए महाराजगंज पहुंचेंगे।
Published on:
16 Aug 2021 04:27 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
