18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राज ठाकरे के विरोध में भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का तेवर : जाने क्या बोल बैठे सांसद

अयोध्या में जन समर्थन जुटा रहे सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने एक गीत गाते हुए बोला किसी सोते को गफलत में जगा देना बगावत है किसी कमजोर के हक को दिला देना बगावत है अगर सच्चाई का गीत गाना ही बगावत है तो हम भी एक बाजी हैं मेरा मजहब भी बगावत है।

2 min read
Google source verification
राज ठाकरे के विरोध में भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का तेवर : जाने क्या बोल बैठे सांसद

राज ठाकरे के विरोध में भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का तेवर : जाने क्या बोल बैठे सांसद

अयोध्या. राज ठाकरे के विरोध में उतरे भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह लेकिन उनके साथ न तो कोई भाजपा का बड़ा नेता हैं और न ही समर्थन दिखाई दे रहा है। लेकिन यह जरूर है कि इनके इस आंदोलन को लेकर भाजपा के ही सांसद विरोध कर रहे हैं। लेकिन सांसद बृजभूषण सिंह इसी तेवर लेकर एक गीत के माध्यम से साफ कर देते हैं कि किसी सोते को गफलत में जगा देना बगावत है किसी कमजोर के हक को दिला देना बगावत है अगर सच्चाई का गीत गाना ही बगावत है तो हम भी एक बाजी हैं मेरा मजहब बगावत है। वहीं सांसद यह भी कहते हैं जब तक राज ठाकरे माफी ना मांग ले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी उनसे नहीं मिलना चाहिए क्योंकि वह मुख्यमंत्री बाद में है पहले संत है।

यूपी नहीं बिहार झारखंड में भी नहीं रखनी पाएंगे कदम : सांसद बृजभूषण

अयोध्या में जनसंपर्क कर रहे सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने कहा कि मेरा स्वभाव है अन्याय का विरोध आज हम यहां तक पहुंचे हैं तो हो सकता है तमाम अच्छी चीजें हो बुरी चीजें हो लेकिन मेरा जीवन में सिद्धांत था गरीब से मत टकराओ शरीफ से मत टकराओ उसी सिद्धांत के नाते आज यहां पर बैठा हूं और मुझे कोई परवाह नहीं है। लेकिन जब तक मैं माफी नहीं मांग लेते तब तक उत्तर प्रदेश ही नहीं बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड में भी कदम नहीं रखने देंगे।

जब तक नहीं मांगते माफी नहीं रखने देंगे कदम : सांसद बृजभूषण शरण सिंह

भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मैंने एक निवेदन किया की जब तक राज ठाकरे उत्तर भारतीयों से माफी नहीं मांगता है तब तक हमारे मुख्यमंत्री जी को नहीं मिलना चाहिए और साथ ही साथ मैंने बोला की तब तक जब तक राज ठाकरे उत्तर भारतीयों से किए गए दुर्व्यवहार के लिए अपने कार्यकर्ताओं के द्वारा किए गए व्यवहार के लिए खेद नहीं व्यक्त करते हैं माफी नहीं मांगते हैं अयोध्या में नहीं आने देंगे आज स्थिति यह है यदि राज ठाकरे उत्तर भारतीयों से माफी नहीं मांगते हैं तो हिंदुस्तान के कई प्रांतों से हैं जिसमें वहां पर पैर भी नहीं रख सकते है। अयोध्या तो भूल जाएं कि बिना माफी मांगे वह अयोध्या आ पाएंगे ।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग