22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर : 24 घंटे से लापता प्रेमी युगल का शव रस्सी से बंधा नहर के पानी में मिला

अयोध्या के रौनाही इलाके में सामने आई दिल दहला देने वाली घटना,दोनों आपस में करते थे प्यार,लेकिन हुआ बुरा हाल

2 min read
Google source verification
body of girlfriend and boyfriend found in canal Raunahi Ayodhya

बड़ी खबर : 24 घंटे से लापता प्रेमी युगल का शव रस्सी से बंधा नहर के पानी में मिला

अयोध्या : जिले के ग्रामीण क्षेत्र रौनाही इलाके से मंगलवार से गायब प्रेमी और प्रेमिका के शव नहर के पानी के ऊपर तैरते हुए पाए गए हैं | बताते चलें कि प्रेमी और प्रेमिका मंगलवार से गायब थे और पुलिस उनकी तलाश कर रही थी | मंगलवार को ही प्रेमी की टीशर्ट और प्रेमिका के बाल की क्लिप नहर के किनारे मिले थे ,जिसके बाद से यह आशंका जताई जा रही थी कि संभवत दोनों नहर में कूद गए हैं या उनके साथ कोई घटना हुई है |

ये भी पढ़ें - एक माँ बाप के लिए इस से बुरा क्या हो सकता है,अयोध्या जिले के रौनाही इलाके में सामने आई हैरान करने वाली घटना

अयोध्या के रौनाही इलाके में सामने आई दिल दहला देने वाली घटना,दोनों आपस में करते थे प्यार,लेकिन हुआ बुरा हाल

मंगलवार को पूरे दिन हुई तलाशी के बाद बुधवार की सुबह रौनाही थाना क्षेत्र के छतईपुरवा नहर के पास 20 साल के पवन यादव और 17 साल की पुष्पा का शव नहर के पानी में तैरता हुआ देखा गया | यह देखकर गांव वालों ने तत्काल मामले की खबर पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने नहर से प्रेमी और प्रेमिका के शव को बाहर निकलवाया है | खास बात यह है कि दोनों के शव एक दूसरे से रस्सी के जरिए बंधे हुए हैं | मृतकों की शिनाख्त पवन यादव पुत्र दिनेश यादव और पुष्पा के रूप में हुई है | मृतका के पिता ने मंगलवार को ही अपनी के बेटी के गायब होने की खबर पुलिस को दी थी | फिलहाल दोनों के शव बरामद होने के बाद दोनों परिवारों में शोक की लहर है वही पुलिस हत्या और आत्महत्या के सवाल पर उलझी हुई है |

ये भी पढ़ें - बिग ब्रेकिंग : 10 से 12 की लम्बाई वाले सफ़ेद रंग के लगभग दर्जन भर की संख्या में हैं ये खूंखार जानवर,पुलिस ने जारी किया अलर्ट