18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अयोध्या में 10 करोड़ की लागत से बनेगा ‘बो स्ट्रिंग स्टील गर्डर रेलवे ब्रिज’, 6 महीने में होगा तैयार

राम मंदिर का उद्घाटन सोमवार को हो गया है। इसी के साथ ही अयोध्या में तमाम तरह के विकास के दरवाजे खुल गए हैं। वहीं, बाराबंकी- अकबरपुर रेल रूट पर 'बो स्ट्रिंग स्टील गर्डर रेलवे ब्रिज' बनने का रास्ता साफ हो गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
ram_mandir_new_building.jpg

अयोध्या क्षेत्र में बाराबंकी-अकबरपुर रेल रूट पर 'बो स्ट्रिंग स्टील गर्डर रेलवे ब्रिज' के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। उत्तर प्रदेश सेतु निगम लिमिटेड ने तैयारी शुरू कर दी है और प्रक्रिया को कॉन्ट्रैक्टर्स व एजेंसी को आबद्ध करके पूरा किया जाएगा। इस प्रक्रिया को इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट व कंस्ट्रक्शन (ईपीसी) बेसिस पर पूरा किया जाएगा, जिसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है।

इस ब्रिज के निर्माण पूर्व सर्वे व टेक्निकल इन्वेस्टिगेशन समेत तमाम प्रक्रियाओं को आईआईटी व एनआईआईटी की देखरेख में पूर्ण किया जाएगा। एक अधिकारी ने बताया कि अयोध्या के समेकित विकास के दृष्टिगत एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई है। इसी के क्रियान्वयन के जरिए अयोध्या में इस रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) के निर्माण का रास्ता साफ हुआ है।

कार्ययोजना के अनुसार, बो स्ट्रिंग स्टील गर्डर रेलवे ओवरब्रिज के वास्तुशिल्प और संरचनात्मक डिजाइन की प्रक्रिया को पूर्ण किया जाएगा। सभी आवश्यक सेवाओं के डिजाइन, काम शुरू करने के लिए आवश्यक स्थानीय निकायों/प्राधिकरणों से अनिवार्य अनुमोदन प्राप्त करने, काम और सेवाओं के निष्पादन और संपत्तियों को सभी पहलुओं में रहने योग्य बनाने के बाद सौंपने की प्रक्रिया को लेकर कार्ययोजना को क्रियान्वित किया जा रहा है।

इसके जरिए बाराबंकी-अकबरपुर रेलवे मार्ग पर एलसी नंबर 108ए पर आरओबी के 'बो स्ट्रिंग स्टील गर्डर रेलवे ब्रिज' हिस्से का निर्माण सुनिश्चित होगा। ईपीसी मॉड्यूल पर दो वर्षों के इवैल्यूएशन पीरियड के हिसाब से इस ब्रिज का विकास होगा, जिसे 6 महीने की अवधि में पूरा कर लिया जाएगा। इस परियोजना के पूर्ण होने पर बाराबंकी-अकबरपुर रेल रूट पर कनेक्टिविटी में इजाफा होगा और रेल आवागमन सुलभ हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: राम मंदिर बनने के बाद बढ़ेगी अर्थव्यवस्था, 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी में यूपी निभाएगा अहम रोल


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग