
15 दिसंबर तक कार्यों को पूरा करने का निर्देश
राम मंदिर में रामलला के दर्शन के पहले राम भक्तों को गर्भगृह पर ब्रम्हा, विष्णु, महेश के एक साथ दर्शन प्राप्त होंगे। जिसके लिए गर्भगृह के मुख्य द्वार पर लेते अवस्था मे भगवान विष्णु नाभि से निकले भगवान ब्रह्मा जिसके बगल भगवान शंकर की मूर्ति को तारास जा रहा है।वहीं राम मंदिर के भुतल पर लगाये गए 166 खंभों पर देवी देवताओं और नृत्यांगनाओ की मूर्तियों को तारास जा रहा है। तो वही मंदिर में गर्भगृह के मुख्य द्वार पर लगाए गए मकराना मार्बल के पत्थरों पर भगवान गणेश हनुमान के साथ शंख चक्र गदा पुष्प को तरासने का कार्य किया जा रहा है।
मंदिर निर्माण समिति की बैठक के पहले दिन हुआ मंथन
राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक में मंदिर निर्माण की प्रगति को लेकर गंभीर चिंतन हुआ और सुनिश्चित किया गया कि सभी निर्माण कार्य निर्धारित समय पर पूर्ण हो,इसी के साथ ही राम मंदिर के प्रथम तल,परकोटा,प्रवेश द्वार और यात्री सुविधा केंद्र के निर्माण की प्रगति को संतोषजनक पाया गया, यह जानकारी देते हुए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा ने बताया कि जैसे-जैसे प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का समय करीब आ रहा है,वैसे वैसे निर्माण समिति की बैठक और समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र के अयोध्या आगमन भी शीघ्रता से हो रहा है, उन्होंने जानकारी दिया कि राम मंदिर के भूतल से संबंधित निर्माण कार्य समय सीमा के आधार पर ही चल रहा है, अब तक गर्भगृह और परिक्रमा का फ्लोरिंग कार्य पूर्ण हो चुका है।
15 दिसंबर तक कार्यों को पूरा करने का निर्देश
इसके बाद गृह मंडप में फ्लोरिंग का कार्य शुरू हो चुका है, जहां-जहां सीढ़ियां हैं और जहां प्लेन पत्थर लगे हैं,उन पर भी कार्य शुरू हो गया है,उन्होंने कहा कार्य प्रगति पर है और जो समय सीमा कार्यदय संस्थाओं ने दिया है,15 दिसंबर का उस समय तक कार्य पूर्ण हो जाएगा। बताया कि यात्री सुविधा केंद्र से संबंधित कार्य भी बहुत ही संतोषजनक ढंग से हो रहे हैं और परकोटे का प्रवेश द्वार के निर्माण का भी कार्य लगभग पूरा हो चुका है,छत आदि के बचे हुए कार्य एक माह में पूरे हो जाएंगे और परकोटे और मंदिर के बीच स्थित सीता कूप का निर्माण कार्य भी पूरा हो गया है,उन्होंने कहा बैठक में अभी समीक्षा की गई कि जब रामलला के दर्शन प्रारंभ हो जाएंगे,तो उसके बाद निर्माण कार्य किस तरह से जारी रहेगा,उन्होंने बताया कि एलएनटी और टाटा से संबंधित निर्माण कर्मी इस पर आपस में विचार विमर्श करके यह सुनिश्चित करेंगे की एक तरफ निर्माण कार्य जारी रहे और दूसरी तरफ राम भक्तों को रामलला के दर्शन मिलते रहे।
जन्मभूमि पथ पर निर्माणधीन केनोपी का किया निरीक्षण
राम जन्मभूमि पथ पर यात्री सुविधाओं के साथ कीनोपी लगाई जाने का कार्य भी तेज गति से किया जा रहा है आज मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष निपेंद्र मिश्र सुबह 9:00 बजे जन्मभूमि पाठ का निरीक्षण किया इस दौरान निर्माण कार्य से जुड़े राजकीय निर्माण निगम के अधिकारी भी मौजूद रहे अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि चुनौती के कार्य के बेसमेंट का कार्य अगले 15 दिन में पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद कैनेपी के इंस्ट्रूमेंट को लगाए जाने का कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा इसके लिए जल्द ही सभी इंस्ट्रूमेंट अयोध्या पहुंच जाएगा।
Published on:
22 Oct 2023 07:14 am
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
