19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2022 Election : BSP सतीश चंद्र मिश्रा का दावा 10 मार्च को आएगा चौका देने वाला परिणाम

अयोध्या जनपद के बीकापुर विधानसभा क्षेत्र में प्रचार प्रसार करने पहुंचे बसपा के प्रचारक सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा राम के नाम पर भाजपा ने अयोध्या को दिया धोखा

2 min read
Google source verification
BSP सतीश चंद्र मिश्रा का दावा 10 मार्च को आएगा चौका देने वाला परिणाम

BSP सतीश चंद्र मिश्रा का दावा 10 मार्च को आएगा चौका देने वाला परिणाम

अयोध्या. उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी भी अपने दमखम के साथ चौथे चरण के मतदान के बाद पांचवें चरण के मैदान में दिखाई दे रहे हैं पांचवें चरण में अयोध्या के विधानसभाओं में भी मतदान होगा जिसको लेकर आज चुनाव प्रचार करने पहुंचे बहुजन समाज पार्टी के स्टार प्रचारक सतीश चंद्र मिश्र ने अयोध्या के लोगों से अपील की और साथ ही दावा किया है कि आने वाले 10 मार्च को चौंका देने वाला रिजल्ट आएगा। और भारी बहुमत के साथ बहुजन समाज पार्टी सरकार बनाएगी।

यूपी में पूर्ण बहुमत से बनेगी बसपा की सरकार

अयोध्या के बीकापुर विधानसभा में प्रत्याशी सुनील पाठक के बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित पहुंचे सतीश चंद्र मिश्र ने कहा कि चौथे चरण का मतदान हो रहा है। तो वही दावा किया कि प्रदेश में बसपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है। जो लोग बहुजन समाज पार्टी को कम आंक रहे हैं उनको बहुत बड़ा झटका लगने वाला है। तीन चरणों की चुनाव के बाद बहुजन समाज पार्टी के पक्ष में एकतरफा मतदान हो रहा है। पूरा प्रदेश प्रदेश में कानून का राज स्थापित करवाना चाह रहा है। किसान का हक उसको मिले, महिलाएं सुरक्षित हो, बेरोजगारों को रोजगार मिले। वही सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि एक बार फिर प्रदेश की जनता पांचवी बार मायावती को मुख्यमंत्री बनाने जा रही है।

राम के नाम पर भाजपा ने मांगे वोट : सतीश चंद्र मिश्रा

वही कहा कि अयोध्या जनपद के विधानसभाओं पर भी बहुजन समाज पार्टी की जीत मिलने जा रही है। साथ ही अयोध्या को लेकर भाजपा पर जमकर निशाना साधते हुए बताया कि भाजपा ने अयोध्या को बहुत धोखा दिया है। राम के नाम पर वोट मांगने का काम किया है इसके अलावा कुछ नहीं किया। अयोध्या के लोग भी यह जान ले उनके साथ धोखा हुआ है और अब यहां के लोग जागरूक हो चुके हैं और इस बार भाजपा को बाहर का रास्ता दिखाएं।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग