20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अयोध्या के बस हादसे में 3 की मौत 17 घायल, सीएम योगी ने मांगी रिपोर्ट

अयोध्या नेशनल हाईवे पर दिल्ली से सिद्धार्थनगर जा रहे तेज रफ्तार में बस ओवरटेक करने की कोशिश में हुआ हादसा

2 min read
Google source verification
अयोध्या के बस हादसे में 3 की मौत 11 घायल, सीएम योगी ने मांगी रिपोर्ट

अयोध्या के बस हादसे में 3 की मौत 11 घायल, सीएम योगी ने मांगी रिपोर्ट

अयोध्या. दिल्ली से सिद्धार्थनगर के लिए तेज रफ्तार से जा रही बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमे लगभग 17 यात्री के घायल हुए है तो वही तीन लोगों की मौत का मामला सामने आया है। लेकिन अभी भी कई लोग गंभीर रूप से घायल है। मौके पर पुलिस प्रशासन के द्वारा रेस्क्यू कर सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना को लेकर आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।

अयोध्या में यात्रियों से भरी पलटी बस

अयोध्या जनपद के कैंट थाना क्षेत्र के मुमताजनगर NH 27 पर दिल्ली से सिद्धार्थनगर की तरफ तेज रफ्तार में जा रही थी कि अचानक ओवरटेक करने की कोशिश में बस पलट गई । जिसमें लगभग 60 से अधिक यात्री सवार थे। जिसमें 17 यात्री घायल हुए हैं जिसमे एक यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है। तो वहीं बस में फंसे लोगों को रेस्क्यू करके उन्हें बाहर निकाला गया। जिसके बाद इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी व एसएसपी ने घटना की जानकारी ली और घायलों को उचित इलाज के लिए डॉक्टरों के पैनल को तैनात कर दिया।

सीएम ने आर्थिक सहायता देने की घोषणा

अयोध्या में हुए बस दुर्घटना को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद अयोध्या क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। और मृतकों के परिजनों को दो दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। और दुर्घटना में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराए जाने के निर्देश दिए हैं।

बांसी जा रही थी यात्रियों की बस

घटनास्थल पहुंचे अयोध्या जनपद के जिला अधिकारी नीतीश कुमार ने जानकारी दी कि 2 गाड़ियों के ओवरटेक करने में या घटना हुई है जिसमें 3 लोगों की मौत हुई है और लगभग 17 लोग घायल हैं जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। वही कहा कि यह राजस्थान की नंबर की गाड़ी थी जो सिद्धार्थनगर बांसी जा रही थी लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के द्वारा बताया गया है कि तेज रफ्तार में ओवरटेक करने के कारण यह घटना हुई है।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग