
CBSE Result 2024 Toppers
CBSE Result 2024 Toppers: बेटियों ने एक बार फिर ये साबित कर दिया कि उनकी उड़ान के आगे आसमान छोटा है। शुक्रवार को जब सीबीएसई ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी किया तो उसमें बाजी मारने वाली ज्यादातर बेटियां ही रहीं। इंटरमीडिएट में पहला, दूसरा और तीसरा पायदान बेटियों के नाम रहा।
शहर के उदया पब्लिक स्कूल की आर्तिका पांडेय और कैंब्रियन पब्लिक स्कूल की सौम्या शुक्ला ने इंटरमीडिएट में 98.4 प्रतिशत अंक हासिल किए। दोनों जिले में सबसे आगे रहीं। हाईस्कूल में बेटे भी पीछे नहीं रहे। जेबी एकेडमी के सोमेश मदान ने 99 प्रतिशत अंक हासिल किए।
सीबीएसई में जिले के सभी स्कूलों का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा देने वाला एक भी छात्र इस बार फेल नहीं हुआ। यही वजह थी कि रिजल्ट आने के बाद सभी विद्यार्थियों के चेहरों पर मुस्कान दिखी। अपने अभिभावकों के साथ स्कूल पहुंचकर छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों का अभिवादन किया, मिठाइयां बांटी और जमकर जश्न मनाया। इस दौरान स्कूलों के आंगन उत्सव में डूबे नजर आए। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट में बाजी मारने वाली ज्यादातर छात्राएं ही रहीं।
Published on:
14 May 2024 09:54 am
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
