6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कक्षा 8 के छात्र का नकाबपोश बदमाशों ने किया अपहरण, वैन के पीछे भागता रहा जुड़वा भाई

बाराबंकी में दिनदहाड़े स्कूल जा रहे छात्र का बदमाशों ने किया अपहरण

2 min read
Google source verification
अपरहण को देख बदमाशों के पीछे दौड़ता रहा भाई

अपरहण को देख बदमाशों के पीछे दौड़ता रहा भाई

बाराबंकी में सुबह स्कूल जा रहे एक कक्षा आठ के छात्र का मारुति वैन सवार कुछ नकाबपोश बदमाशों ने अपहरण लेकर भागने लगे जिसे देख कर मौके पर मौजूद जुड़वा भाई बैन के पीछे पीछे भागता रहा लेकिन सफलता नही मिली तो इसकी सूचना परिजनों को दी। परिजनों ने स्कूल पहुंचकर घटनाक्रम से अवगत कराया जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मामले में शहर कोतवाली पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच और सर्विलांस की टीम छानबीन में जुटी हुई है। फिलहाल छात्र का कोई सुराग नहीं लगा है।

स्कूल जाते समय बदमाशों ने किया अपरहण

रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र के दुलार पुरवा निवासी विनोद कुमार वर्मा का परिवार शहर के विधायक कॉलोनी स्थित ग्रीन डिवाइन सिटी में रह रहा है। इनके पुत्र 14 वर्षीय शुभम पटेल और 12 वर्षीय हर्षित पटेल शहर के शुक्लई स्थित श्री साईं इंटर कॉलेज में कक्षा आठ और कक्षा सात के छात्र हैं। सोमवार की सुबह दोनों भाई स्कूल जाने के लिए साइकिल से घर से निकले थे। रास्ते में नहर मार्ग पर छात्र दोनों छात्र रुके हुए थे।

अपरहण को देख बदमाशों के पीछे दौड़ता रहा भाई

जहां उसे मारुति वैन सवार कुछ बदमाशों ने पकड़कर कार में खींच लिया और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद शुभम के भाई हर्षित पटेल ने विधायक कॉलोनी स्थित अपने आवास पर जाकर परिवार के लोगों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिवार के लोग सबसे पहले स्कूल पहुंचे और पूरे प्रकरण से अवगत कराया।

घटना के बाद एक्शन में पुलिस ने की नाकाबंदी

अपहरण की सूचना लगते ही हरकत में आई पुलिस ने स्कूल से लेकर छात्र के घर तक छानबीन की। इसके साथ ही जिले भर में चेकिंग अभियान शुरू कराया गया लेकिन अब तक छात्र का कोई सुराग नहीं लग सका है। एसपी दिनेश कुमार सिंह ने घटना के खुलासे एवं छात्र की सकुशल बरामदगी के लिए शहर कोतवाली पुलिस, क्राइम ब्रांच एवं सर्विलांस टीम को लगाया है। हालांकि अभी तक कोई सुराख नही लग सका है।