
अपरहण को देख बदमाशों के पीछे दौड़ता रहा भाई
बाराबंकी में सुबह स्कूल जा रहे एक कक्षा आठ के छात्र का मारुति वैन सवार कुछ नकाबपोश बदमाशों ने अपहरण लेकर भागने लगे जिसे देख कर मौके पर मौजूद जुड़वा भाई बैन के पीछे पीछे भागता रहा लेकिन सफलता नही मिली तो इसकी सूचना परिजनों को दी। परिजनों ने स्कूल पहुंचकर घटनाक्रम से अवगत कराया जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मामले में शहर कोतवाली पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच और सर्विलांस की टीम छानबीन में जुटी हुई है। फिलहाल छात्र का कोई सुराग नहीं लगा है।
स्कूल जाते समय बदमाशों ने किया अपरहण
रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र के दुलार पुरवा निवासी विनोद कुमार वर्मा का परिवार शहर के विधायक कॉलोनी स्थित ग्रीन डिवाइन सिटी में रह रहा है। इनके पुत्र 14 वर्षीय शुभम पटेल और 12 वर्षीय हर्षित पटेल शहर के शुक्लई स्थित श्री साईं इंटर कॉलेज में कक्षा आठ और कक्षा सात के छात्र हैं। सोमवार की सुबह दोनों भाई स्कूल जाने के लिए साइकिल से घर से निकले थे। रास्ते में नहर मार्ग पर छात्र दोनों छात्र रुके हुए थे।
अपरहण को देख बदमाशों के पीछे दौड़ता रहा भाई
जहां उसे मारुति वैन सवार कुछ बदमाशों ने पकड़कर कार में खींच लिया और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद शुभम के भाई हर्षित पटेल ने विधायक कॉलोनी स्थित अपने आवास पर जाकर परिवार के लोगों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिवार के लोग सबसे पहले स्कूल पहुंचे और पूरे प्रकरण से अवगत कराया।
घटना के बाद एक्शन में पुलिस ने की नाकाबंदी
अपहरण की सूचना लगते ही हरकत में आई पुलिस ने स्कूल से लेकर छात्र के घर तक छानबीन की। इसके साथ ही जिले भर में चेकिंग अभियान शुरू कराया गया लेकिन अब तक छात्र का कोई सुराग नहीं लग सका है। एसपी दिनेश कुमार सिंह ने घटना के खुलासे एवं छात्र की सकुशल बरामदगी के लिए शहर कोतवाली पुलिस, क्राइम ब्रांच एवं सर्विलांस टीम को लगाया है। हालांकि अभी तक कोई सुराख नही लग सका है।
Published on:
03 Jul 2023 09:53 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
