
AAP Leader File Photo on Discussions
अयोध्या. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी रोजगार गारंटी रैली का आयोजन प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित करने की तैयारी की है तैयारी को लेकर अयोध्या में प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर बड़ी संख्या में शिरकत करने की जानकारी दी वहीं बताया कि रोजगार गारंटी रैली में राष्ट्रीय अध्यक्ष व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल होंगे।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल करेंगे चुनावी घोषणा
प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है। जिसके लिए प्रदेश की राजधानी लखनऊ से रैलियों की शुरुआत कर रहे हैं इस रैली को रोजगार गारंटी रैली का नाम दिया गया है इसमें युवाओं को रोजगार सहित बिजली व अन्य योजनाओं की गारंटी देने का कार्य 28 नवंबर को रमाबाई अंबेडकर मैदान से रैली के माध्यम से राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल के द्वारा किया जाएगा। इस रैली में बड़ी संख्याा में लोगो को जुटाने की तैयारी शुरू कर दी है।
लखनऊ के रमाबाई के मैदान होगी आप की रोजगार गारंटी रैली
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने रोजगार गारंटी रैली को लेकर आयोजित कार्यकर्ताओं की तैयारी बैठक में बताया कि उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी के खिलाफ आप की रणनीति बताने के लिए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 28 नवंबर को रमाबाई अंबेडकर मैदान लखनऊ में रोजगार गारंटी रैली को संबोधित करेंगे और बेरोजगारी को लेकर आप की रणनीति उत्तर प्रदेश की जनता को बताएंगे कि कैसे यूपी में AAP की सरकार बनने पर बेरोजगारी को दूर करेंगे।
युवाओं को नौकरी के साथ 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने की गारंटी देगी आप पार्टी
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने रोजगार गारंटी रैली की तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक में बताया कि प्रदेश में केजरीवाल की पहली गारंटी 300 यूनिट मुफ्त बिजली प्रदेश में अभियान के रूप में चल रहा है। इसे आम आदमी का भरपूर साथ मिल रहा है। लोग खुद आकर कार्यकर्ताओं से गारंटी फार्म मांग कर भर रहे हैं और गारंटी कार्ड ले रहे हैं। इसी तरह अब केजरीवाल रोजगार की गारंटी देने आ रहे हैं। वहीं कहा कि योगी राज में युवाओं का उत्पीड़न चरम पर पहुंच गया है। नौकरी के लिए युवाओं को दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं। शिक्षक भर्ती, पुलिस भर्ती आदि के अभ्यर्थी सहित शिक्षामित्र, आंगनबाड़ी, अनुदेशक शिक्षाप्रेरक आशा बहू, होमगार्ड्स के जवान , पी आर डी जवान , मिड डे मील में काम करने वाली रसोइया आदि सभी परेशान हैं
Published on:
17 Nov 2021 12:01 am
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
