23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रामनगरी में सीएम बोले, संकट के समय जो साथ खड़ा हो, वही आपका साथी

अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दो दिवसीय प्रवास के दूसरे व अंतिम दिन राम कथा पार्क से महिला सारथी को लांच करते हुए कहा कि जो लोग पहले कहते थे कि महिला यह काम नहीं कर सकती पर परिवहन निगम वह काम कर रहा है।

2 min read
Google source verification
3.jpg

परिवहन निगम की 51 बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते मुख्यमंत्री।

CM IN AYODHYA: संकट के समय जो साथ खड़ा हो वही आपका साथी है जो संकट में धोखा दे वह आपका साथ ही नहीं हो सकता। आज संकट के साथी की पहचान बना चुके परिवहन निगम में सारथी के रूप में भी मिशन शक्ति के तहत बिटिया स्वयं इस गाड़ी को चलाते हुए दिखाई देगी। अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दो दिवसीय प्रवास के दूसरे व अंतिम दिन राम कथा पार्क से महिला सारथी को लांच करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि जो लोग पहले कहते थे कि महिला यह काम नहीं कर सकती पर परिवहन निगम वह काम कर रहा है। अब महिला चालक भी है और परिचालक भी। उन्होंने परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि महिलाएं अब स्वावलंबी और आत्मनिर्भर होगी। कहा कि यह महिलाओं के स्वाभिमान, सम्मान और स्वावलंबन से जुड़ा ऐसा मुद्दा है जो प्रधानमंत्री की प्रेरणा से विशेष शक्ति के चतुर्थ चरण के अभियान से उसे निरंतर आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है।

सीएम योगी ने कहा कि अब तक उत्तर प्रदेश पुलिस और शासन के अन्य विभागों में डेढ़ लाख से अधिक बेटियों को सेवाएं दी है लेकिन परिवहन निगम की बसों में चालकों और परिचालकों का सपना भी साकार होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवहन निगम की पहली बस 1947 में चल चुकी थी तब से अब तक एक लंबी दूरी परिवहन निगम ने तय की है। आज जब हम परिवहन निगम की बात करते हैं तो उसमें एक नई प्रगति, एक नया कार्य करते हुए काम कर रहे हैं। अब बस स्टेशन भी एयरपोर्ट की तर्ज पर बनेंगे। अब डीजल से बसे इलेक्ट्रिक की तरफ जा रही हैं। अब इलेक्ट्रिक बसों का भी परिवहन निगम संचालन करता दिखाई दे रहा है,उसमें आवाज भी नहीं होती और गति भी समान रहती है।