
बड़ा बयान : अयोध्या में बोले सीएम योगी राम काज कीजे बिना मोहि कहां विश्राम
बड़ा बयान : अयोध्या में बोले सीएम योगी राम काज कीजे बिना मोहि कहां विश्राम
अनूप कुमार
अयोध्या : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार की दोपहर अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अयोध्या पहुंचे जहां पर उन्होंने सबसे पहले अयोध्या शोध संस्थान में स्थापित की गई भगवान को दंड राम की प्रतिमा का अनावरण किया और शोध संस्थान में लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया जिसके बाद सीएम योगी सरयू तट के किनारे पहुंचे और उन्होंने मां सदियों की आरती उतारी आरती उतारने के बाद सीएम योगी मुख्य कार्यक्रम स्थल दीनबंधु नेत्र चिकित्सालय परिसर पहुंचे जहां पर उन्होंने श्री राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष और मणिराम दास छावनी के महंत गोपालदास के जन्मोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस दौरान सीएम योगी ने मंच पर मौजूद संतो से मुलाकात की |
जन्मोत्सव कार्यक्रम के मौके पर सीएम ने महंत नृत्य गोपाल दास को दी बधाई
मंच पर मौजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया वहीं अन्य वरिष्ठ संतो में श्री राम जन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य डॉ रामविलास दास वेदांती दिगंबर अखाड़ा के महंत सुरेश दास निर्वाणी आखाडा के श्री महंत धर्मदास अशर्फी भवन के महंत श्री धराचार्य सहित अन्य शीर्ष संतों ने सीएम योगी का स्वागत किया जिसके बाद मंच से उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महंत गोपालदास के दीर्घायु होने की कामना करते हुए उन्हें जन्मोत्सव की बधाई दी | जिसके बाद अपने संबोधन में सीएम योगी ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्म जिस उद्देश्य के लिए हुआ था उन मूल्यों और उन आदर्शों की स्थापना करने के लिए हम अपने स्तर पर हर प्रकार से प्रयास कर रहे हैं |
बोले सीएम योगी देश सुरक्षित होगा तो धर्म सुरक्षित होगा धर्म सुरक्षित होगा तो हम सुरक्षित होंगे
सीएम ने सवाल उठाया कि न जाने क्यों 1947 के बाद बनी सरकारों को भगवान राम से इतनी दूरी रही | हमारी सरकार ने रामायण सर्किट योजना के जरिए भगवान राम के आदर्शों को जन-जन से जोड़ने का काम किया है |अयोध्या में भगवान राम के 14 वर्ष वनवास के बाद लौटने के बाद दिव्य दीपावली कार्यक्रम के माध्यम से अपनी परंपरा अपनी संस्कृति को सहेजने का उसे आगे बढ़ाने का कार्य हमने किया है हमने अपनी परंपरा अपनी बुनियाद को मजबूत बनाने का काम किया है | अयोध्या के अंदर चल रही विकास की योजनाएं अयोध्या के विकास की गाथा को आगे बढ़ा रहे हैं | देश और दुनिया के अंदर अयोध्या की पहचान भगवान राम के जन्म भूमि के रूप में है | इसीलिए जैसे ही हमारी सरकार आई सबसे पहले हमने अयोध्या को नगर निगम का उपहार दिया , अयोध्या की पहचान को हमने उजागर किया है |
सीएम योगी ने दिए संकेत इस बार और भव्य होगा दीपोत्सव कार्यक्रम
हमारा प्रयास है कि इस वर्ष भी होने वाले दीपोत्सव कार्यक्रम में दुनिया के किसी देश के राष्ट्राध्यक्ष को आमंत्रित किया जाए और एक बार फिर से हमारी परंपरा संस्कृति को दुनिया देखे अयोध्या का समग्र विकास होना चाहिए अयोध्या एक नए उत्साह के साथ एक नई उमंग के साथ आगे बढ़ती हुई दिखाई देनी चाहिए | अयोध्या के सर्वांगीण विकास से जुड़ी तमाम योजनाएं जो अयोध्या को विकास की ओर ले जा रही हैं उन योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए आज मैं इस जन्मोत्सव कार्यक्रम में आया हूं | हम सबका एक ही लक्ष्य होना चाहिए राष्ट्रहित सर्वोपरि है हमारा देश सुरक्षित होगा तो हम सब सुरक्षित होंगे हमारा संकल्प है राम काज कीजे बिना मोहि कहां विश्राम | भगवान राम की जन्मभूमि से मानवता,प्रेम,मैत्री का एक संदेश पूरी दुनिया में जाना चाहिए |
Published on:
07 Jun 2019 05:13 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
