
अयोध्या में मस्जिद के शिलान्यास पर सीएम योगी ने दिया बड़ा बयान
अयोध्या. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में मस्जिद के शिलान्यास पर बड़ा बयान दिया है। एक न्यूज चैनल से बातचीत में एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मस्जिद के शिलान्यास पर मुझे कोई बुलाएगा नहीं, और मैं जाऊंगा भी नहीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरा जो काम है वह काम मैं करूंगा। उन्होंने कहा कि मैं अपने कार्य को हमेशा कर्तव्य और धर्म मानकर चलता हूं। मैं जानता हूं कि मुझे कोई बुलाएगा नहीं इसलिए मैं जाऊंगा भी नहीं।
अयोध्या से 18 किलोमीटर दूर रौनाही थाना क्षेत्र के धन्नीपुर तहसील गांव के सोहावल गांव में मस्जिद के लिए पांच एकड़ जमीन आवंटित की गई है, जहां पर मस्जिद का निर्माण होना है। हाल ही में सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने 'इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन' ट्रस्ट गठित किया है। सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन जुफर अहमद फारूकी अयोध्या मस्जिद ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं , वहीं अदनान फारूख शाह, गोरखपुर को ट्रस्ट का उपाध्यक्ष बनाया गया है।
यह भी पढ़ें : अयोध्या में मस्जिद निर्माण के लिए ट्रस्ट गठित
Updated on:
05 Aug 2020 07:27 pm
Published on:
05 Aug 2020 07:24 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
