
CM said that water should be supplied from the pipeline in Bundelkhand, officials should not worry about money
अयोध्या : प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( UP CM Yogi Adityanath ) शनिवार 3 अगस्त को अयोध्या ( Ayodhya ) के दौरे पर होंगे। मुख्यमंत्री बनने के बाद यह उनका अयोध्या का आठवां दौरा होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल अगस्त को राम मंदिर आंदोलन के पुरोधा रहे स्वर्गीय परमहंस राम चन्द्र दास ( Paramhans Ram Chandra Das ) के पुण्यतिथि तिथि कार्यक्रम में शरीक होंगे. अयोध्या के दिगंबर अखाड़ा ( Digambar Akhada ayodhya ) में स्वर्गीय परमहंस की श्रद्धांजलि कार्यक्रम निर्धारित है . इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या के विकास कार्यों का निरीक्षण भी करेंगे. सीएम योगी 11.35 पर अयोध्या पहुंचेंगे और वे लगभग 3 घंटे अयोध्या में रहेंगे.
अयोध्या में विकास योजनाओं का निरीक्षण भी करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,सीएम बनाने के बाद योगी का ये आठवाँ अयोध्या दौरा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिगंबर अखाड़ा में ही नवनिर्मित अतिथि गृह का उद्घाटन भी करेंगे. इसके साथ ही अयोध्या में 133 करोड़ की जिन परियोजना पर काम चल रहा है उसका भी निरीक्षण करेंगे . सीएम योगी गुप्तार घाट ( Guptar Ghat ) पर चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे. यही नहीं सीएम योगी अयोध्या में बनने वाली विश्व की सबसे ऊंची भगवान श्री राम की प्रतिमा के प्रस्तावित जमीन का मीरापुर दोआबा में स्थलीय निरीक्षण करेंगे. भगवान श्री राम की प्रतिमा सरयू तट ( Saryu River ) के किनारे रामघाट ( ramghat ) में लगनी है. 2.55 पर सीएम योगी अयोध्या से लखनऊ ( Lucknow ) के लिए रवाना हो जाएंगे .
Published on:
02 Aug 2019 06:49 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
