26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम योगी ने अंबेडकर नगर को 12 अरब की परियोजनाओं की सौगात, कहां बदल रहा भारत की तस्वीर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अंबेडकरनगर दौरे के दौरान अंबेडकरनगर की तस्वीर को बदलने के लिए दी बड़ी सौगात

2 min read
Google source verification
अंबेडकरनगर में सीएम योगी

अंबेडकरनगर में सीएम योगी

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या जनपद से जुड़ा अम्बेडकर नगर को भी 12 अरब की परियोजनाओं का लोकार्पण कर सौगात दिया है। और इस लोकार्पण को देखने के लिए अंबेडकर नगर में भारी हुजूम उमड़ पड़ा। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संबोधित करते हुए कहा कि भारत बदल चुका है अब नए भारत की तस्वीर दिखाई दे रही है

9 वर्षों में बदल गई देश की तस्वीर

अंबेडकरनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले 9 वर्षों में देश की तस्वीर बदल गई है जनता के मन में विश्वास जगह है कि भारत की आंतरिक सुरक्षा हो या इन्फ्राट्रक्चर का निर्माण हो या फिर गरीब कल्याण की योजनाओं को आम जनमानस तक पहुंचाने का कार्य बहुत ही इमानदारी से हुआ है और अंबेडकरनगर को 1212 करोड़ की परियोजनाओं के शिलान्यास की बधाई दी।

दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देना की साहस रखता है भारत

योगी ने कहा कि आज भारत दुश्मन की सरहद में घुसकर एयर स्ट्राइक सर्जिकल स्ट्राइक करके जवाब देने का दम रखता है आज से 9 वर्ष पहले नक्सलवाद आतंकवाद उग्रवाद का बोलबाला था इन सभी का सफाया किया जा चुका है कश्मीर से धारा 370 खत्म करने की कोई सोच भी नहीं सकता था। लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सपने को साकार किया। 5 अगस्त 2019 को उस कानून को कूड़े के ढेर में फेंक दिया। आज पाक अधिकृत कश्मीर में भी यह मांग होती है कि हमको दरिद्र पाकिस्तान के साथ नहीं रहना है।

विश्व के पांच वें अर्थव्यवस्था वाला देश बना भारत

संबोधन के दौरान कहा कि भारत ब्रिटेन को पछाड़कर विश्व की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बना है। आज भारत जी-20 समूह देशों का नेतृत्व कर रहा है कोरोनावायरस में भारत की ऐसा देश है जिसने फ्री में वैक्सीन और 80 करोड़ जनमानस को फ्री में राशन दिया गया।

अयोध्या कॉरिडोर से अंबेडकरनगर को मिलेगा लाभ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन के दौरान काशी विश्वनाथ धाम के बदले स्वरूप का बखान करते हुए कहा कि आज विश्वनाथ धाम का स्वरूप बदल चुका है भव्य धाम बन चुका है अब अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बन रहा है याद रखिए अयोध्या का विकास हो रहा है इसका सीधा लाभ अंबेडकरनगर को मिलेगा। अयोध्या कॉरिडोर से अंबेडकरनगर सर्वाधिक लाभान्वित होगा।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग