21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अयोध्या में सीएम ने किया रामलला के भवन का लोकार्पण, किया बड़ा ऐलान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को अयोध्या पहुंचे। यहां उन्होंने नव निर्मित श्रीरामनाम स्तूप और रामलला के भवन का लोकार्पण किया। इसके बाद उन्होंने पैदल ही राम जन्मभूमि पथ का निरीक्षण किया।

2 min read
Google source verification
Cm Yogi Adityanath in Ayodhya

अयोध्या में नव निर्मित श्रीरामनाम स्तूप और रामलला के भवन का लोकार्पण करने पहुंचे मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को अयोध्या पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले नवनिर्मित श्रीरामनाम स्तूप और रामलला भवन का लोकार्पण किया। इसके बाद उन्होंने कहा "आने वाले समय में अयोध्या दुनिया की सुंदरतम नगरी के रूप में स्थापित हो, यही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इच्छा है। इसी के अनुरूप केंद्र सरकार और यूपी सरकार मिलकर काम कर रही है। इसी मौके पर सीएम योगी ने एक बड़ा एलान भी किया है।

अयोध्या में श्रीरामलला के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करते मुख्यमंत्री। IMAGE CREDIT:

सीएम ने सभी श्रद्धालुओं को दी हार्दिक बधाई
रामलला के दर्शन करने के बाद सीएम योगी ने कहा "हमारे तो एक ही राजा हैं, जो प्रभु श्री राम हैं।" अयोध्या में नवनिर्मित श्रीरामनाम-स्तूप और रामलला भवन के लोकार्पण के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी पूज्य संत जन और श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई दी। कहा "धर्मनगरी में पधारने वाले संत जन और भक्तों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से होने वाले ऐसे पुनीत कार्य अनुकरणीय और अभिनंदनीय हैं।"

अयोध्या में निरीक्षण करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। IMAGE CREDIT:

सीएम योगी ने एयरपोर्ट को लेकर भी किया बड़ा एलान
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा "जुलाई तक मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनकर तैयार हो जाएगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी की लाइसेंस प्रक्रिया पूरी होते ही अयोध्या नगरी डोमेस्टिक और इंटरनेशनल उड़ानों के लिए भी बेहतरीन गंतव्य के रूप में जानी जाएगी।" अयोध्या पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले हनुमानगढ़ी के दर्शन किए और इसके बाद रामलला जाकर पूजा-अर्चन किया और पैदल ही राम जन्मभूमि पथ का निरीक्षण करने निकल पड़े।