सीएम योगी ने कहा कि विकास के लिए पैसे की कमी नहीं है पैसे कमी तब होती थी जब सत्ता में बैठे लोग खजाने को लूटते थे तब पैसे की कमी होती थी हमारे लिए कौन है हमारे लिए तो यह जनता जनार्दन ही परिवार है। सीएम योगी ने कहा कि अब अयोध्या का नाम लेने में कोई संकोच नहीं करता है अयोध्या के वैभव के साथ खिलवाड़ करने की छूट किसी को नहीं देंगे।