1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अयोध्या दौरे पर कल होंगे सीएम योगी, प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों का लेंगे जायजा

Ram Mandir: सीएम योगी आदित्यनाथ राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियों की खुद निगरानी कर रहे हैं। इसी कड़ी में कल यानी मंगलवार को अयोध्या पहुंचेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
yogi_aditya.jpg

सीएम योगी रामजन्मभूमि परिसर में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों जायजा लेंगे।

Ram Mandir Inauguration: 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन होगा जिसमें पीएम मोदी मुख्य अतिथि होंगे. इस भव्य समारोह को लेकर राम भक्तों में खासा उत्साह है। राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार समारोह की तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं। इसी कड़ी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नौ जनवरी को फिर अयोध्या आ रहे हैं।

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए अयोध्या दौरे पर आएंगे। हालांकि मुख्यमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम अभी यहां नहीं पहुंचा है।

मिली जानकारी के अनुसार सीएम योगी का हेलीकाप्टर मंगलवार को पूर्वाह्न 11 बजे राम कथा पार्क हेलीपैड़ पर उतरेगा। सीएम योगी रामजन्मभूमि परिसर में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों के साथ अयोध्या में चल रही विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर सकते हैं। इसके अलावा सर्किट हाउस में परिसर में वन विभाग और नगर विकास विभाग की प्रदर्शनी का भी अवलोकन कर सकते हैं। नगर विकास मंत्री एके शर्मा के सोमवार को ही अयोध्या पहुंचने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: प्रभु श्रीराम की किलकारियों को सुन आनंदित हुए अयोध्यावासी, किन्नरों ने सोहर और बधाई गाकर शुरू की नेग लेने की परंपरा