
डॉ सुब्रमन्यम स्वामी के बयान पर बिफरी कांग्रेस कहा भाजपा में हैं अली बाबा और चालीस चोर
अयोध्या : अपने बयानों के चलते हमेशा चर्चा में रहने वाले भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉ सुब्रमन्यम स्वामी दो दिन अयोध्या में रहे | इस दौरान उन्होंने रामलला का दर्शन किया अयोध्या के मंदिरों में पूजा अर्चना की और साधू संतों से भेंट कर आशीर्वाद भी लिया | अपनी इस यात्रा के दौरान जहां स्वामी पूरी तरह धार्मिक दिखे वहीँ कई सनसनीखेज़ बयान देकर सियासी गलियारे में हंगामा कर गए | ताज़ा मामला है डॉ सुब्रमन्यम स्वामी द्वारा कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी पर टिप्पणी का जिस लेकर कांग्रेसी नाराज़ हो गए हैं |
ये भी पढ़ें - अयोध्या में मौजूद डॉ सुब्रमन्यम स्वामी ने भी कहा है कि अब समय आ गया है भारत सरकार पीओके को लेकर अपनी मंशा साफ़ करे
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ निर्मल खत्री भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी के उस बयान पर भड़क उठे जिसमें उन्होंने कहा था कि चिदंबरम के अलावा अभी कई और कांग्रेसी नेता जेल जाने की लाइन में है। निर्मल खत्री ने कहा कि भाजपा सरकार प्रतिशोध की भावना से कार्रवाई कर रही है। पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम विभिन्न मौकों पर सरकार के खिलाफ अपनी बात को रख रहे थे विशेष तौर पर आर्थिक मंदी को लेकर उन्होंने अपना विश्लेषण भी रखा था जिसके बाद उनको और उनके परिवार को भाजपा सरकार प्रताड़ित कर रही है।उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस पार्टी सत्ता में थी तो अपने सहयोगी द्रमुक के नेता टेलीकॉम मिनिस्टर ए राजा को भ्रष्टाचार के आरोप में जेल भेजा था लेकिन भाजपा अपनी सरकार में जब अटल जी की सरकार थी तब विभिन्न नेता विभिन्न मंत्रियों पर समय-समय पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा था लेकिन भाजपा सरकार ने उन नेताओं पर कोई कार्रवाई नहीं की।
भाजपा नेता डॉ सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा सोनिया गांधी को अली बीवी चालीस चोर के बयान पर निर्मल खत्री ने कहा कि बहुत ही घटिया किस्म का व्यक्ति इस तरह की घटिया नारों का इस्तेमाल करता है। उन्होंने कहा कि उनके अली बीबी और 40 चोर भाजपा में है | अडानी के रूप में और तमाम अन्य लोग हैं। भाजपा सरकार को उनकी छानबीन करनी चाहिए उनके चेहरों से नकाब हटाना चाहिए।दरअसल अयोध्या पहुंचे भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने बयान दिया था कि कई ऐसे कांग्रेसी नेता है जो जेल जाने की लाइन में है और सोनिया गांधी को भी अली बीबी चालीस चोर बताया था।
Published on:
16 Sept 2019 09:48 am
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
