scriptमोटरसाइकिल व गैस जमीन पर रखकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि, सरकार पर लगाया कमरतोड़ महंगाई का आरोप | Congress workers demonstrated against inflation | Patrika News

मोटरसाइकिल व गैस जमीन पर रखकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि, सरकार पर लगाया कमरतोड़ महंगाई का आरोप

locationअयोध्याPublished: Mar 31, 2022 04:44:09 pm

Submitted by:

Satya Prakash

अयोध्या में महंगाई के विरोध में उतरे सैकड़ों कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, का चुनाव समाप्त होते ही टूटा महंगाई का ब्रेक

मोटरसाइकिल व गैस जमीन पर रखकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि, सरकार पर लगाया कमरतोड़ महंगाई का आरोप

मोटरसाइकिल व गैस जमीन पर रखकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि, सरकार पर लगाया कमरतोड़ महंगाई का आरोप

अयोध्या. यूपी गैस और तेल के दामों में बेतहाशा बहुत को लेकर कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि यूपी में योगी की सरकार बनते ही महंगाई की ब्रेक फेल हो गई है। जिस पर लगाम लगाने में भी केंद्र व प्रदेश सरकार असमर्थ दिखाई दे रहा है दर्शन लॉज कांग्रेस पार्टी के द्वारा बढ़ते गैस और डीजल पेट्रोल के दामों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने ही कार्यालय के सामने वाहनों को गिरा कर उस पर गैस रखकर फुल माला चढ़ाया और सरकार से महंगाई वापस लेने की नारे भी लगाए।
चुनाव समाप्त होते ही टूटा महंगाई का ब्रेक : कांग्रेस

कागज पार्टी के जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर बढ़ते हुए महंगाई का आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में जैसे ही विधानसभा का चुनाव समाप्त हुआ और भाजपा की सरकार बनी तो महंगाई की ब्रेक फेल ही हो गई है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल गैस के दामों में बेतहाशा हो रही वृद्धि को लेकर कांग्रेस पार्टी आज अपना विरोध प्रदर्शन कर रही है इससे साफ जाहिर होता है कि चुनाव के दौरान तो किसी भी प्रकार के दामों की वृद्धि नहीं हुई लेकिन जैसे ही चुनाव समाप्त हुआ इसके दामों में आसमान छूने लगे। और भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार महंगाई पर रोक लगाने में नाकाम है आज हम कांग्रेस के लोगों द्वारा प्रतीकात्मक रूप में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और आने वाले समय में कांग्रेश सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करेगी वही सरकार से कहा कि आपने वादा किया था कि महंगाई को कम करेंगे। लेकिन सरकार सिर्फ लोगो के कमर तोड़ने का कार्य कर रहा है। और अब नाकाम सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो