5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर :अयोध्या में सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट आई थीम पार्क के निर्माण पर लगी रोक

- जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने मानकों की अनदेखी को लेकर निर्माण पर लगाई रोक - 1500 करोड़ की लागत से सरयू तट के किनारे बन रहा था आई थीम पार्क एंड स्पा - जांच में सामने आया तथ्य फ्लड जोन में बन रहा था पार्क अयोध्या के तटवर्ती इलाकों में बढ़ जाता बाढ़ का ख़तरा

2 min read
Google source verification
Construction of Eye Theme Park Spa in Ayodhya banned

बड़ी खबर :अयोध्या में सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट आई थीम पार्क के निर्माण पर लगी रोक

अयोध्या : धार्मिक नगरी अयोध्या को एक भव्य स्वरूप देने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई बड़ी योजनाओं को अयोध्या में लागू किया है | इसी में से एक बेहद लंबी चौड़ी योजना थी अयोध्या में आई थीम पार्क की | लगभग 1500 करोड़ की लागत से बनने वाले इस आई थीम पार्क का निर्माण शिवा कंस्ट्रक्शन कंपनी को करना था जिसके लिए एमओयू भी साइन हो चुका था और काम भी शुरू हो चुका था | लेकिन सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट पर बाधाओं के बादल मंडरा रहे हैं | अयोध्या के माझा बरहटा में बनाए जा रहे इस आई थीम पार्क एंड स्पा के निर्माण पर जिलाधिकारी अयोध्या अनुज कुमार झा ने रोक लगा दी है |

- जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने मानकों की अनदेखी को लेकर निर्माण पर लगाई रोक


आरोप है कि आई थीम पार्क बनाने के लिए जितनी जमीन का बैनामा लिया गया उससे कहीं अधिक जमीन पर कब्जा किया गया है | वहीं आरोप ये भी है कि आई थीम पार्क में बनने वाली कृतिम झील को बनाने के लिए जो खनन किया गया वह अवैध था और खनन के बाद बालू अवैध रूप से बेच ली गई जिससे करीब 2 करोड रुपए की राजस्व की हानि हुई | आरोप है कि कृतिम झील की खुदाई के दौरान तटबंध को भी खतरा पैदा हुआ है | वहीं सिंचाई विभाग ने भी अपनी जांच में रिपोर्ट दी है कि आई थीम पार्क फ्लड जोन में है अगर यह पार्क बनता है तो अयोध्या के कई प्रमुख तटवर्ती इलाके और कई गांव बाढ़ की चपेट में आ सकते हैं जिसे दृष्टिगत रखते हुए इस पार्क के निर्माण पर तत्काल प्रतिबंध लगा दिया गया है |

1500 करोड़ की लागत से सरयू तट के किनारे बन रहा था आई थीम पार्क एंड स्पा


जिला अधिकारी अनुज कुमार झा के मुताबिक सभी अभिलेखों की जांच के बाद यह बात सामने आई है कि थीम पार्क का निर्माण मानकों के विपरीत हो रहा है | इसके साथ ही इस पार्क का निर्माण फ्लड जोन में किया जा रहा था | इस परियोजना में अवैध खनन करने बैनामे से अधिक भूमि पर अवैध कब्जा पाए जाने की बात सामने आई है | अधिशासी अभियंता बाढ़ कार्य खंड अयोध्या की आख्या के मुताबिक यह निर्माण अयोध्या के बिल्वहरी घाट तटबंध से सटाकर रिवर साइड के पास किया जा रहा था जो बाढ़ कार्य अयोध्या के समक्ष एनओसी की मांग के समय प्रस्तुत मास्टर प्लान के विपरीत था | जिसके दृष्टिगत इस इस पार्क के निर्माण पर रोक लगा दी गई है |

- जांच में सामने आया तथ्य फ्लड जोन में बन रहा था पार्क अयोध्या के तटवर्ती इलाकों में बढ़ जाता बाढ़ का ख़तरा


वहीँ शिवा कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रवक्ता शुभम श्रीवास्तव ने इस मामले पर अपनी सफाई देते हुए कहा है कि मामला न्यायालय में लंबित है। प्रत्यवेदन खारिज होने की कोई सूचना प्राप्त नही हो पाई है। अधिक जमीन होने की बात गलत है। यदि जमीन ज्यादा है तो उसको सीमांकन करके प्रोजेक्ट की जमीन को अलग किया जा सकता है। अवैध खनन की बात असत्य है इसका प्रत्यवेदन पुनः जाँच के लिए माह अप्रैल 2019 से जिलाधिकारी अयोध्या के यहाँ लम्बित है।प्रत्यवेदन खारिज होने के आदेश की कॉपी प्राप्त होने पर मा. उच्च न्यायालय में अंतिम निर्णय के लिए याचिका दाखिल की जाएगी तथा शासन के वरिष्ठ अधिकारियों को भी इस प्रकरण से शीघ्र अवगत कराया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग